Tina Dabi Profile: राजस्थान की IAS ऑफिसर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह कुछ और है. दरअसल, पूरा मामला ये हैं कि बाड़मेर जिले के एक कॉलेज में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स ने उन्हें ‘रोल मॉडल’ नहीं, बल्कि ‘रील स्टार’ कहा. इस बयान के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस में हलचल मच गई.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में ABVP से जुड़े स्टूडेंट्स ने कॉलेज फीस में तीन गुना बढ़ोतरी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की. जानकारी सामने आ रही है कि छात्रों के इस प्रदर्शन के दौरान SDM और ADM भी मौके पर पहुंचे. जब SDM ने टीना डाबी को रोल मॉडल बताया, तो स्टूडेंट्स ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें रील स्टार कहा.
प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने क्या कहा? (What did the students participating in the protest say?)
प्रदर्शन में शामिल छात्रों का बयान सामने आया है. जिसमें छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि टीना डाबी ने सफाई अभियान के दौरान अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, लेकिन कॉलेज स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम सुनने कभी नहीं आईं. इसके अलावा, छात्रों ने यह भी कहा कि उनके असली रोल मॉडल अहिल्याबाई होल्कर और रानी लक्ष्मीबाई हैं, जिन्होंने समाज में अहम योगदान दिया. इस बयान से बाड़मेर में एक नया विवाद खड़ा हो गया.
यह भी पढ़ें :-
अरावली पहाड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के किस फैसले की हो रही चर्चा? इसका दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा पर क्या असर पड़ेगा?
पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया तो हुआ बवाल (The situation escalated when police detained some students)
टीना डाबी के खिलाफ छात्रों की प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद छात्रो का हंगामा और बढ़ गया. जिसकी वजह से दर्जनों छात्र पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और उसे घेर लिया. छात्रों ने कहा कि फीस बढ़ाना गैर-जरूरी था और वे इस मुद्दे पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हालात बिगड़ता देख बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह खुद मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस की गलती मानी और घटना पर अफसोस जताया. उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. SP के दखल के बाद हंगामा कुछ शांत हुआ.
कौन हैं टीना डाबी? (Who is Tina Dabi?)
अब आते है कि आखिर कौन है टीना डाबी जिसकी वजह से मामला इतना बढ़ा. अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि टीना डाबी साल 2015 में UPSC सिविल सर्विसेज़ एग्जाम में टॉप करके नेशनल हस्ती बन गईं. वह ऐसा करने वाली SC मूल की पहली महिला थीं और बहुत जल्द वह पूरे भारत में कई कैंडिडेट्स के लिए मोटिवेशन का सोर्स बन गईं. तब से उन्होंने राजस्थान कैडर में अलग-अलग पदों पर काम किया है, जिसमें बाड़मेर में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का पद और पहले भीलवाड़ा में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) का पद शामिल है.
वह एडमिनिस्ट्रेशन के अलग-अलग क्षेत्रों, जैसे पानी के बचाव और सफ़ाई में लगी हुई हैं, जिससे उन्हें पहचान और अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें उनके रूरल डेवलपमेंट और रिसोर्स मैनेजमेंट कामों के लिए नेशनल लेवल के सम्मान की कैटेगरी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें :-

