Most Expensive Milk : गाय-भैंस नहीं इस जानवर का दूध होता है सबसे मेहंगा, मां के दूध को देता है टक्कर!

Most Expensive Milk : आज के समय में लोग गांय-भैंस का दूध पीते हैं और कुछ लोगों को वो दूध भी मेहंगा लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे भी मेहंगा किसी का दूध है, आइए जानते हैं हम किसकी बात कर रहे हैं-

Published by sanskritij jaipuria

Most Expensive Milk : जब दूध की बात होती है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गाय, भैंस या बकरी का नाम आता है, क्योंकि यही दूध के सामान्य स्रोत हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा दूध इन जानवरों में से किसी का नहीं है? हैरानी की बात ये है कि ये दूध एक ऐसे जानवर से आता है, जिसका नाम सुनकर लोग चौंक जाते हैं. जी हां, दुनिया का सबसे महंगा दूध गधी का होता है और इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

गधी का दूध कितना महंगा होता है?

गधी का दूध कई देशों में बहुत महंगे दामों पर बेचा जाता है. भारत में गधी का दूध ₹8,000 से ₹10,000 प्रति लीटर तक बिकता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, गधी के दूध की कीमत ₹25,000 से ₹30,000 प्रति लीटर तक पहुंच सकती है. वहीं, अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में पैकेट या पाउडर के रूप में मिलने वाला गधी का दूध लाखों रुपये तक बिकता है.

गधी के दूध की कीमत इतनी ज्यादा होने की मेन वजह इसका बेहद कम उत्पादन है. दरअसल, एक गधी दिनभर में केवल 1 से 1.5 लीटर दूध देती है, जो गाय या भैंस के मुकाबले बहुत कम है. साथ ही, गधी के थन छोटे होते हैं, जिससे दूध निकालना भी मुश्किल होता है. इस वजह से गधी का दूध कम मात्रा में मिलता है.

गधी के दूध से बना दुनिया का सबसे महंगा पनीर

गधी के दूध से सिर्फ दूध ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे महंगा पनीर भी बनता है. इस पनीर को पुले चीज (Pule Cheese) कहा जाता है और ये मेन रूप से सर्बिया में तैयार किया जाता है. Pule Cheese की कीमत ₹80,000 प्रति किलो तक जा सकती है. इसे बनाने की प्रक्रिया भी बहुत कठिन और लंबी होती है, क्योंकि 1 किलो पनीर बनाने के लिए लगभग 25 लीटर गधी के दूध की जरूरत होती है. इसकी दुर्लभता और बनाने में लगने वाले समय की वजह से ये पनीर दुनिया के सबसे महंगे खाद्य पदार्थों में से एक है.

Related Post

गधी के दूध का पोषण

गधी का दूध सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि इसके पोषण के लिए भी जाना जाता है. इसे मानव स्तन के दूध के समान माना जाता है, क्योंकि इसकी संरचना बहुत मिलती-जुलती होती है. इसमें विटामिन A, C, D, E और B-कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ कैल्शियम, पोटेशियम और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होते हैं. यही वजह है कि गधी का दूध नवजात बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है, खासकर उन बच्चों के लिए जो गाय के दूध से एलर्जी होते हैं.

गधी के दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया पाचन में मदद करते हैं और त्वचा को भी स्वस्थ बनाए रखते हैं. यही कारण है कि इसका उपयोग स्किनकेयर उत्पादों में भी किया जाता है, क्योंकि ये त्वचा को पोषण देने और उसे निखारने में मदद करता है.

 

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025