न लैंग्वेज का सिर-पैर, जमती नहीं 9-5…मीम्स में खोई Gen Z के लिए रिलेशनशिप है सबसे बड़ा मजाक!

Gen Z की भाषा से लेकर काम करने का तरीका और उनके रिश्तों को समझना Millennials के बस की बात ही नहीं है. क्योंकि, यह पूरी जनरेशन ही मीम्स में खोई हुई है.

Published by Prachi Tandon

Gen Z यानी 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए लोगों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर इंटरनेट पर जमकर चर्चा होती है. कुछ Gen Z की लाइफ की तारीफों में पुल बांधते हैं, तो कुछ इन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं. Gen Z की ट्रोलिंग के पीछे वजह भी साफ है, क्योंकि इनकी लैंग्वेज यानी भाषा, काम करने का तरीका, रिलेशनशिप स्टाइल और अजीबो-गरीब आदतें अक्सर इनसे पुरानी जनरेशन की समझ से बाहर की होती हैं. 

न अंग्रेजी सही और न ही हिंदी! कौन-सी भाषा बोलते हैं Gen Z?

Gen Z की लैंग्वेज डिक्शनरी को समझना आज की डेट में Phd करने से ज्यादा मुश्किल है. यह कभी Slay करते हैं, तो कभी Yeet, Fam, No Cap, Rizz बोलकर सामने वाले का सिरदर्द कर देते हैं. कई बार तो Gen Z से पहले वाली जनरेशन्स को लगता है कि यह एलियन भाषा में बात कर रहे हैं. क्योंकि, हिंदी में बात करना इन्हें क्रिंज और ओल्ड फैशन लगता है और इंग्लिश में तो इन्होंने इतने शॉर्टकट लगा दिए हैं कि उन्हें डिकोड करने के लिए NASA ही भेजना पड़ेगा.

Gen Z को नहीं जमती है 9-5 वाली नौकरी!

अब आते हैं Gen Z के काम करने के तरीके पर. इन्हें सबसे पहले तो 9-5 वाली जॉब जमती नहीं है. पूरी जनरेशन को ट्रैवल करना है या उनपर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनने का भूत सवार है. अगर गलती से यह नौकरी कर भी लें, तो इन्हें वर्क-फ्रॉम-कैफ, वर्क-फ्रॉम-हिल स्टेशन और सिर्फ 4 डे वीक चाहिए. 

Related Post

जहां पहले की जनरेशन खून-पसीना बहाकर काम करती थी, बॉस की डांट सुनती थी. वहीं, Gen Z इसे टॉक्सिक कल्चर कहते हैं. यह काम से ज्यादा मेंटल हेल्थ और वर्क लाइफ बैलेंस का ज्ञान देते नजर आते हैं. 

Gen Z के लिए मजाक हैं रिलेशनशिप!

Gen Z के रिलेशनशिप्स तो ‘सीरियस’ शब्द से कोसों दूर हैं. इनके लिए सातों जन्म का प्यार दूर-दूर तक नहीं फटकता है. इनके रिलेशन सिर्फ सिचुएशनशिप, फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स, घोस्टिंग, ब्रेडक्रंबिंग पर ही बेस्ड हैं. यह सिर्फ स्वाइप राइट और स्वाइप लेफ्ट से कनेक्ट करते हैं. 

लैंग्वेज, काम और रिलेशनशिप्स के बाद खाने-पीने की आदतों पर तो क्या ही बात करना. जहां लोगों को चाय की चुस्की में सुकून मिलता था. वहां यह माचा और बबल टी ऑर्डर करना ही जानते हैं. कुल मिलाकर कहें तो मीम्स और सोशल मीडिया में खोई हुई इस जनरेशन को देख बाकी लोग अपना माथा जरूर पकड़ लेते हैं. 

Prachi Tandon
Published by Prachi Tandon

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026