Natural Remedies For Burning Body Fat: अगर आपका पेट, कमर या कूल्हे थोड़े मोटे लग रहे हैं और डाइट‑एक्सरसाइज करने के बावजूद कोई खास फर्क नहीं दिख रहा. तो, आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishana) का एक आसान और नेचुरल सुझाव मददगार हो सकता है. उनका कहना है कि अश्वगंधा की पत्तियां (Ashwagandha Leaves) रोजाना खाने से बॉडी फैट कम करने में मदद मिल सकती है. पत्तियों को आप कूटकर, हल्का उबालकर या चाय में डालकर रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर भी ये टिप्स अब काफी वायरल हो रही है. लोग इसे नेचुरल फैट-बर्नर कहकर अपने रूटीन में जोड़ रहे हैं. हालांकि, वैज्ञानिक स्टडीज ज्यादातर अश्वगंधा की जड़ पर हुई हैं. जड़ के एक्सट्रैक्ट से तनाव कम होता है और बॉडी वेट कंट्रोल में मदद मिल सकती है. पत्तियों पर रिसर्च अभी कम है, इसलिए इसे जादू की तरह मानना सही नहीं होगा.
Cholesterol ही नहीं, इन बीमारियों को भी जड़ से मिटा देगा ये चमत्कारी जूस
सुझाव और सावधानियां
• कैसे लें: पत्तियों को कूटकर, हल्का उबालकर या चाय में डालकर रोजाना सेवन करें.
• फायदे: पेट, कमर और कूल्हों की फैट धीरे-धीरे कम हो सकती है.
• वैज्ञानिक आधार: अभी तक पत्तियों पर रिसर्च कम है; जड़ के एक्सट्रैक्ट पर ज्यादा स्टडी हुई हैं.
• सावधानियां: हर्बल उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें.
• साथ में करें: संतुलित डाइट और रोजाना एक्सरसाइज जारी रखें.
• ट्रेंडिंग टिप्स: सोशल मीडिया पर इसे नेचुरल और आसान फैट-बर्नर के रूप में खूब शेयर किया जा रहा है.
इस तरह यह टिप हेल्दी लाइफस्टाइल में आसानी से शामिल की जा सकती है. आसान, नेचुरल और रोजमर्रा की चीज, लेकिन जादू की तरह तुरंत असर की उम्मीद मत करें.

