Categories: देश

UP voter list 2025: क्या आपका नाम UP की 2025 वोटर लिस्ट में है? ऐसे कर लें चेक!

UP voter list 2025: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का स्पेशल रिव्यू जारी है. अब तक 60% फॉर्म वितरित हुए हैं. 13 जिलों में कार्य धीमा है, जिन्हें 15 नवंबर तक 100% वितरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Published by sanskritij jaipuria

UP voter list 2025: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) अभियान की शुरुआत 4 नवंबर से हुई है. इस अभियान के तहत राज्य में कुल 15.44 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 9.38 करोड़ मतदाताओं तक नामांकन फॉर्म पहुंचाए जा चुके हैं. ये कुल मतदाता संख्या का करीब 60 प्रतिशत है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि फॉर्म वितरण का काम तेजी से चल रहा है और सभी जिलों को 15 नवंबर तक ये कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

13 जिले पिछड़ रहे हैं पीछे

जहां अधिकतर जिलों में काम संतोषजनक गति से चल रहा है, वहीं 13 जिले अब तक 50 प्रतिशत से कम फॉर्म बांट पाए हैं. इन जिलों में शामिल हैं कानपुर नगर, मुरादाबाद, महोबा, कानपुर देहात, आगरा, उन्नाव, जौनपुर, लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया और रायबरेली.

इन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्य में तेजी लाएं और तय समय सीमा के भीतर 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें.

ऑनलाइन सुविधा: घर बैठे भरें फॉर्म

मतदाताओं के लिए ये प्रक्रिया अब और आसान बना दी गई है. इच्छुक व्यक्ति voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी अपना फॉर्म भर सकते हैं.

इसके लिए मतदाता को अपने वोटर आईडी नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा.

Related Post

ऑनलाइन मतदाता सूची देखने की प्रक्रिया

यदि आप अपना नाम या अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम मतदाता सूची में जांचना चाहते हैं, तो निम्न चरणों का पालन करें:

1. उत्तर प्रदेश के मेन निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट [https://ceo.up.nic.in](https://ceo.up.nic.in) पर जाएं.
2. होमपेज पर Electoral Roll (Special Summary Revision 2025) लिंक पर क्लिक करें.
3. अपनी जिला सूची में से अपना जिला चुनें.
4. इसके बाद अपनी विधानसभा क्षेत्र (AC) का चयन करें.
5. अपने क्षेत्र के अनुसार पोलिंग स्टेशन चुनें.
6. वहां दिए गए Final Roll या Draft Roll ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. कैप्चा कोड भरकर Verify दबाएं
8. इसके बाद संबंधित पोलिंग बूथ की मतदाता सूची की पीडीएफ खुल जाएगी, जिसमें मतदाताओं के नाम और विवरण उपलब्ध होंगे.

अब वेबसाइट पर आप अपने इलाके या मोहल्ले का नाम डालकर सीधे संबंधित बूथ की सूची भी देख सकते हैं.

मतदाता हेल्पलाइन और नई सुविधा

मतदाताओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पहले से एक्टिव है. इसके अलावा, अब Book a Call नाम की नई सुविधा भी शुरू की गई है. इसके ज़रिए मतदाता सीधे निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और अपने सवालों या शिकायतों का समाधान पा सकते हैं.

BLO ऐप से होगी निगरानी आसान

मेन निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) अपने मोबाइल में BLO ऐप का नया वर्जन (8.73) डाउनलोड करें. इस ऐप के माध्यम से ये ट्रैक किया जा सकेगा कि किन मतदाताओं तक फॉर्म पहुंचे हैं, जिससे ऑनलाइन निगरानी प्रणाली के जरिए रीयल-टाइम प्रगति रिपोर्ट मिल सकेगी.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026