Janmashtami 2025 : आज 16 अगस्त को पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मथुरा के मंदिरों की रौनक देखने लायक है। कान्हा की नगरी मथुरा में मंदिरों से लेकर घर-घर में भी कन्हैया का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कान्हा और राधा की प्रतिमाओं का बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। आज कान्हा जी के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। मथुरा, वृंदावन के हर घर में कान्हा जी के जन्म की तैयारियां चल रही है।
कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव
लोगों में जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मथुरा के मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।16 अगस्त की मध्य रात 12:00 बजे मथुरा के हर घर और मंदिर में कान्हा जी का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर परिसर के भागवत भवन में इस बार सिंदूर पुष्प बांग्ला में विराजमान होकर होकर कान्हा अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इसके बाद चांदी के सूप में अभिषेक कराया जाएगा। फिर कान्हा जी का सोने चांदी से जड़ित कामधेनु की प्रतिमा से दुग्धाभिषेक भी किया जाएगा।
मंदिरों में होगी कान्हा के बाल स्वरूप की पूजा
आज लड्डू गोपाल की सेवा छोटे रूप में की जाती है। सभी त्यौहार जैसे होली-दिवाली जन्माष्टमी-रक्षाबंधन सभी कान्हा जी के सामने कराए जाते हैं। ताकि उन्हें त्यौहारों के आनंद के साथ-साथ प्रकृति का एहसास भी हो सके।
आज के कार्यक्रमों की लिस्ट
- सुबह मंगला आरती आयोजित होगी.
- मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम
- रात 11:00 बजे गणपति नवग्रह की स्थापना
- रात 11:55 पर सहस्त्र चरण
- रात 11:59 पर पट बंद होंगे.
- रात 12:00 बजे आरती होगी.
- 12:10 महाअभिषेक
- रजत पुष्प कमल में विराजमन कर कान्हा का अभिषेक
- श्रृंगार आरती होगी
- श्येन आरती होगी
नंदलाल का जन्मोत्सव
- आज 5 हजार से अधिर मंदिरों में कान्हा का जन्म होगा।
- कृष्ण और राधा की रासलीलाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी
- लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

