Categories: देश

UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App, फीचर्स हैं खास, एक ही नंबर से जुड़ेंगे 5 आधार कार्ड

New Aadhaar App Launch: UIDAI ने नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है जिसमें फेस ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक लॉक और QR कोड जैसी सुविधाएं हैं. ये ऐप बिना फिजिकल कार्ड के डिजिटल पहचान को सेफ और आसान बनाता है.

Published by sanskritij jaipuria

New Aadhaar App Launch: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के नागरिकों के लिए नया Aadhaar App लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए अब लोगों को फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. नया ऐप माडर्न तकनीक और सेफटी फीचर्स के साथ आता है, जिससे डिजिटल पहचान और भी सरल और सेफ हो गई है.

डिजिटल पहचान की नई सुविधा

UIDAI का ये नया ऐप करीब 140 करोड़ भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसे Google Play Store और Apple App Store से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है ताकि किसी की भी निजी जानकारी सेफ रहे. अब पहचान सत्यापन (Verification) के लिए फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

नए Aadhaar App के खास फीचर्स

 एक ही मोबाइल पर पांच आधार कार्ड – इस ऐप में एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े पांच परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड जोड़े जा सकते हैं.
 बायोमेट्रिक लॉक और फेस ऑथेंटिकेशन – इससे किसी और व्यक्ति के लिए आपकी जानकारी तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.
 QR कोड से पहचान की पुष्टि – बैंक, सरकारी दफ्तर या सर्विस सेंटर में आप QR कोड के जरिए तुरंत पहचान वेरिफाई कर सकते हैं.
 ऑफलाइन मोड में भी सुविधा – ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करता है और उपयोग की पूरी हिस्ट्री दिखाता है.
 जानकारी शेयर करने का कंट्रोल – यूजर तय कर सकता है कि वेरिफिकेशन के दौरान कौन-सी जानकारी शेयर करनी है.

ऐप डाउनलोड और सेटअप करने का तरीका

1. अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App Store खोलें और Aadhaar सर्च करें.
2. ऐप इंस्टॉल करें और अपनी पसंद की भाषा चुनें.
3. अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें.
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें.
5. फिर फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें और एक 6 अंकों का सिक्योरिटी PIN सेट करें.
   इसके बाद आप कभी भी अपना डिजिटल आधार देख सकते हैं और जरूरत के अनुसार केवल जरूरी जानकारी शेयर कर सकते हैं.

Related Post

mAadhaar ऐप से अंतर

UIDAI का ये नया ऐप और mAadhaar ऐप एक-दूसरे के पूरक हैं लेकिन उनके उद्देश्य अलग हैं.

 नया Aadhaar ऐप डिजिटल पहचान दिखाने और परिवार के आधार कार्ड मैनेज करने के लिए है.
 जबकि mAadhaar ऐप से आप वर्चुअल ID बनाना, डॉक्यूमेंट डाउनलोड या फिजिकल कार्ड ऑर्डर जैसी सुविधाएं ले सकते हैं.

सुरक्षा और गोपनीयता पर जोर

UIDAI के अनुसार ये ऐप पूरी तरह एन्क्रिप्टेड है और सभी डेटा केवल UIDAI के सर्वर पर सेफ रहता है. इसमें मल्टी-लेयर सिक्योरिटी दी गई है – जैसे फेस स्कैन, बायोमेट्रिक लॉक और सिक्योरिटी PIN. यूजर के पास ये पूरा अधिकार है कि वह तय करे, वेरिफिकेशन के दौरान कौन-सी जानकारी साझा की जाए.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा की रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025

Longest Train Journey: भारत के सबसे लंबे रेल मार्ग का करें वर्चुअल टूर, 75 घंटों में कवर करते हैं 9 राज्य

Train Journey: क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन जर्नी के बारे में सुना है जो 75…

December 5, 2025