New Aadhaar App Launch: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के नागरिकों के लिए नया Aadhaar App लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए अब लोगों को फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. नया ऐप माडर्न तकनीक और सेफटी फीचर्स के साथ आता है, जिससे डिजिटल पहचान और भी सरल और सेफ हो गई है.
डिजिटल पहचान की नई सुविधा
UIDAI का ये नया ऐप करीब 140 करोड़ भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसे Google Play Store और Apple App Store से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है ताकि किसी की भी निजी जानकारी सेफ रहे. अब पहचान सत्यापन (Verification) के लिए फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नए Aadhaar App के खास फीचर्स
एक ही मोबाइल पर पांच आधार कार्ड – इस ऐप में एक ही मोबाइल नंबर से जुड़े पांच परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड जोड़े जा सकते हैं.
बायोमेट्रिक लॉक और फेस ऑथेंटिकेशन – इससे किसी और व्यक्ति के लिए आपकी जानकारी तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.
QR कोड से पहचान की पुष्टि – बैंक, सरकारी दफ्तर या सर्विस सेंटर में आप QR कोड के जरिए तुरंत पहचान वेरिफाई कर सकते हैं.
ऑफलाइन मोड में भी सुविधा – ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करता है और उपयोग की पूरी हिस्ट्री दिखाता है.
जानकारी शेयर करने का कंट्रोल – यूजर तय कर सकता है कि वेरिफिकेशन के दौरान कौन-सी जानकारी शेयर करनी है.
ऐप डाउनलोड और सेटअप करने का तरीका
1. अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App Store खोलें और Aadhaar सर्च करें.
2. ऐप इंस्टॉल करें और अपनी पसंद की भाषा चुनें.
3. अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें.
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें.
5. फिर फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें और एक 6 अंकों का सिक्योरिटी PIN सेट करें.
इसके बाद आप कभी भी अपना डिजिटल आधार देख सकते हैं और जरूरत के अनुसार केवल जरूरी जानकारी शेयर कर सकते हैं.
mAadhaar ऐप से अंतर
UIDAI का ये नया ऐप और mAadhaar ऐप एक-दूसरे के पूरक हैं लेकिन उनके उद्देश्य अलग हैं.
नया Aadhaar ऐप डिजिटल पहचान दिखाने और परिवार के आधार कार्ड मैनेज करने के लिए है.
जबकि mAadhaar ऐप से आप वर्चुअल ID बनाना, डॉक्यूमेंट डाउनलोड या फिजिकल कार्ड ऑर्डर जैसी सुविधाएं ले सकते हैं.
सुरक्षा और गोपनीयता पर जोर
UIDAI के अनुसार ये ऐप पूरी तरह एन्क्रिप्टेड है और सभी डेटा केवल UIDAI के सर्वर पर सेफ रहता है. इसमें मल्टी-लेयर सिक्योरिटी दी गई है – जैसे फेस स्कैन, बायोमेट्रिक लॉक और सिक्योरिटी PIN. यूजर के पास ये पूरा अधिकार है कि वह तय करे, वेरिफिकेशन के दौरान कौन-सी जानकारी साझा की जाए.

