UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम अब पूरी तरह से बदलने वाला है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्थिति कुछ अच्छी नहीं दिख रही। वहीं कहा जा रहा है कि अभी मानसून सही से एक्टिव नहीं हुआ है। वहीं इसे सामान्य ही कहा जा सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में सिर्फ हल्की बारिश देखने को मिली है। प्रदेश में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कहीं गरज और चमक के साथ बौंछारें भी पड़ी, लेकिन कहीं भी जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग की वो भविष्यवाणी भी फेल साबित हुई, जिसमें मानूसन के इस बार जल्दी आने और अच्छा रहने का अनुमान लगाया जा रहा था।
जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, 6 जुलाई के लिए तो मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हुआ है। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को बिजली गिरने से लेकर मौसम खराब रहने तक की सलाह दी है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें हो सकती हैं।
IMD का पूर्वानुमान
6 जुलाई को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें भी पड़ेंगी। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी ओर उधर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने गरज-चमक और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

