UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। वहीँ बारिश ने भी रफ्तार पकड़ ली है। वहीँ प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीँ आज मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज़ हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीँ 19 जुलाई को भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 18 जुलाई को पश्चिमी और दक्षिणी यूपी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी यूपी के महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में भी भारी बारिश की संभावना है।
बांग्ला बोलने वालों को बांग्लादेशी… मोदी सरकार पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी, लगाए ये गंभीर आरोप
तेज हवाओं का भी अलर्ट
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बीच मौसम विभाग ने तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया हुआ है। इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर और आसपास के जिलों में लोगों को तेज हवा के झोंकों से सावधान रहने की सलाह भी दी गई है।

