Bageshwar Baba: लाल किला में हुए बम ब्लास्ट के बाद से ये मामला अब वाद-विवाद का मुद्दा बनता जा रहा है. वहीं अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पर जबरदस्त प्रहार किया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि हिंदू राष्ट्र यात्रा का आयोजन देश के खिलाफ एक साजिश है. ऐसा करने वाले देशद्रोही हैं और उन्हें सलाखों के पीछे जाना चाहिए. इतना ही नहीं इस दौरान मौर्य ने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि संविधान की अवहेलना करके हिंदू राष्ट्र की बात करना देशहित में नहीं है.
बीजेपी पर भी लगाए आरोप
इतना ही नहीं इस दौर समाजवादी पार्टी के नेता ने बागेश्वर बाबा को ढोंगी तक बता दिया और कहा कि वो न केवल देश के गद्दार हैं, बल्कि संविधान के भी गद्दार हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जेल भेज देना चाहिए, लेकिन भाजपा उन पर मेहरबान है. वहीं मौर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा बागेश्वर बाबा का महिमामंडन कर रही है और देश भर में उनकी यात्राएं आयोजित कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करना देश के साथ विश्वासघात और समाज को बांटने की साज़िश है. मौर्य ने कहा कि वो इस यात्रा की कड़ी निंदा करते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को पाखंडी बताया.
Lal Quila Blast: किसकी है नौवीं लाश? लाल किला ब्लास्ट में मिले शवों की हुई पहचान, यहां देखें लिस्ट
बयान ने खड़ा किया बवाल
इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है. मौर्य ने कहा कि राज्य में अराजकता का बोलबाला है. छात्र आत्महत्या कर रहे हैं और छत्राएं सरकार की नीतियों से परेशान हैं. सिर्फ यही नहीं इस दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार जंगलराज और अराजकता का पर्याय बन गई है और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. मौर्य के इस बयान के बाद से UP से लेकर दिल्ली तक बवाल मच गया है.
UP Ka Mausam: यूपी में ठंड का कहर शुरू! कोहरे और सर्द हवाओं का सितम, जानें- मौसम का सबसे ताजा अपडेट

