Categories: देश

Rajasthan School Building Collapse: बच सकती थी 7 मासूम बच्चों की जान, झालावाड़ स्कूल हादसे में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही आई सामने

Rajasthan School Building Collapse: एक छात्रा वर्षा ने बताया कि छत से कंकड़ गिरने लगे थे। बच्चों ने जब शिक्षकों को बताया, तो उन्होंने उन्हें डाँटकर बैठने को कहा। इसके बाद छत ढह गई और बच्चे दब गए। घटना के समय शिक्षक पास में ही नाश्ता कर रहे थे।

Published by Sohail Rahman

Jhalawar School Building Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोद गांव में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना घटी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिर गई, जिससे सात मासूम बच्चों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। हादसे के समय बच्चे प्रार्थना सभा के लिए स्कूल में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस जर्जर इमारत को लेकर कई बार चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद प्रशासन अनदेखी करता रहा और जिसका डर था, वही हुआ। इस मामले में 5 शिक्षकों और शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

छात्रा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि स्कूल की दीवारें और छत पहले से ही जर्जर हालत में थीं। कुछ समय पहले प्लास्टर करवाया गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इस स्कूल की इमारत 78 साल पुरानी है। वहीं, एक छात्रा वर्षा ने बताया कि छत से कंकड़ गिरने लगे थे। बच्चों ने जब शिक्षकों को बताया, तो उन्होंने उन्हें डाँटकर बैठने को कहा। इसके बाद छत ढह गई और बच्चे दब गए। घटना के समय शिक्षक पास में ही नाश्ता कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दर्दनाक है।

Related Post

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में छाया मातम! रक्षा बंधन पर होने वाला है कुछ बड़ा, तेज प्रताप ने उठाया ऐसा कदम…खून के आंसू…

हरकत में आया जिला प्रशासन

इस घटना के बाद गांव में सदमे और लोगों में गुस्से का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की हालत को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हादसे के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 शिक्षकों और शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने कहा कि जांच कमेटी बना दी गई है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती 11 घायल बच्चों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे में 7 बच्चों की जान चली गई है, यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। सरकार एक नया स्कूल बनाएगी और स्कूल के कमरों का नाम मृतक छात्रों के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमने लापरवाही के लिए 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

स्कूल की छत गिरने के बाद पूरे शहर में धधक उठी आग, लोगों ने फूंक दिया झालावाड़, 7 मासूमों की मौत का बदला ले रहे…

Sohail Rahman

Recent Posts

Indian News Manch 2025: कल से शुरू होगा ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव, कौन-कौन से राजनीतिक दिग्गज करेंगे शिरकत?

Indian News Manch 2025: आईटीवी नेटवर्क के 'इंडिया न्यूज़ मंच' का 9वां संस्करण 16-17 दिसंबर…

December 15, 2025

कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बीजेपी ने बनाया बिहार प्रदेश अध्यक्ष; यहां जानें कैसा रहा अब तक का राजनीतिक सफर

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा ने संजय…

December 15, 2025

15 जनवरी को होंगे महाराष्ट्र में कार्पोरेशन के चुनाव, EC ने किया बड़ा एलान

Municipal Corporation Election Schedule: मुंबई-ठाणे समेत राज्य की 29 पेंडिंग म्युनिसिपैलिटी के चुनाव का शेड्यूल…

December 15, 2025