Categories: देश

Maharashtra Politics: एक साथ आए Uddhav-Raj, बदल जाएगी महाराष्ट्र की सियासत का दशा और दिशा? बड़ी बात कह गए फडणवीस और पवार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पत्रकारों ने राज और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बारे में सवाल किया। इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "उद्धव जी का जन्मदिन है, यह खुशी की बात है कि राज ठाकरे उन्हें बधाई देने गए। हमारी शुभकामनाएं भी उद्धव ठाकरे के लिए हैं। जब हम उन्हें जन्मदिन की बधाई देने जाते हैं, तो इसमें राजनीति देखना ठीक नहीं है।"

Published by Ashish Rai

Raj Thackeray Meet Uddhav: महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों में शिवसेना (उद्धव गुट) और राज ठाकरे की पार्टी मनसे के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच, ठाकरे गुट के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे रविवार (27 जुलाई) को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट रहे हैं। इस मौके पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

बता दें, राज ठाकरे 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे, इससे पहले साल 2019 में वो (राज ठाकरे) अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का आमंत्रण देने मातोश्री गए थे। उद्धव-राज की मुलाकात के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है।

RJD New Team: बिहार चुनाव से ठीक पहले लालू ने बदल डाली अपनी पूरी टीम, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्या इस बार राजद की नैया पार लगेगी?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पत्रकारों ने राज और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बारे में सवाल किया। इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “उद्धव जी का जन्मदिन है, यह खुशी की बात है कि राज ठाकरे उन्हें बधाई देने गए। हमारी शुभकामनाएं भी उद्धव ठाकरे के लिए हैं। जब हम उन्हें जन्मदिन की बधाई देने जाते हैं, तो इसमें राजनीति देखना ठीक नहीं है।” दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जो महाराष्ट्र के मन में होगा, वही होगा। इस बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने विधानसभा चुनाव में देखा है कि राज्य के मन में क्या है? अब महाराष्ट्र के मन में क्या है, यह स्थानीय निकाय चुनावों में भी देखा जाएगा। अब यह कहना सही नहीं होगा कि कुछ पार्टी नेताओं के मन में वही बात है जो महाराष्ट्र के मन में है।”

जानिए अजित पवार ने क्या कहा?

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मुलाकात पर कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक बार फिर साथ आए हैं, आप इसे कैसे देखते हैं? इस दौरान अजित पवार से यह सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा कि वह इस मुलाकात को बहुत सकारात्मक रूप से देखते हैं।

उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है, उनके विचार स्वतंत्र हैं, भाई क्या करें? अगर आप और आपका भाई अलग हुए थे और बीस साल बाद साथ आए हैं, तो आपको बुरा क्यों लगना चाहिए?

राज-उद्धव ठाकरे की मुलाक़ात

राज ठाकरे से अपनी मुलाकात पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “इस मुलाकात ने खुशी दोगुनी कर दी है। सिर्फ़ दोगुनी नहीं। कई गुना बढ़ी है तो आगे भी सब अच्छा ही होगा। हम कई सालों बाद मिले। हम उस घर में मिले जहाँ हम पले-बढ़े। हम उस व्यक्ति के कमरे में गए जिसने हमें पाला। आज कई वर्षों बाद राज हमारे घर आए और हमें शुभकामनाएं दीं। हमारी भाषा में दोगुना होने के लिए एक शब्द होता है, लेकिन उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये खुशी उससे कई गुना ज़्यादा है।’

वहीं, राज ठाकरे ने ट्वीट किया कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। इसमें राज ने कहा, “अपने बड़े भाई, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर, मैं स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के आवास मातोश्री गया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।”

Mansa Devi Temple Stampede: मिल गया मनसा देवी भगदड़ का विलन, हादसे की वजह भारी भीड़ नहीं…, खुलासे के बाद सीएम धामी ने आनन-फानन में उठाया ये बड़ा कदम

Ashish Rai

Recent Posts

EPFO: PF अकाउंट का बैलेंस जानना हुआ आसान! घर बैठे ऐसे देखें बैलेंस और डाउनलोड करें UAN पासबुक

How to check PF Balance: अगर आपका पीएफ अकाउंट है और ये चेक करना चाहते…

December 15, 2025

मुंबई को बड़ी सौगात! लोकल ट्रेन रूट पर दो नए स्टेशन शुरू, 10 नई सेवाओं से सफर होगा आसान

Mumbai Local Train: हाल ही में रेलवे बोर्ड ने उपनगरीय सेवाओं के लिए तारघर (Targhar)…

December 15, 2025

दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने बताया टी20I में टॉस जीतकर गेंदबाजी क्यों चुनते हैं कप्तान

डेल स्टेन ने बताया T20I में टीमें पहले गेंदबाज़ी क्यों चुनती हैं. साउथ अफ्रीका के…

December 15, 2025

‘बड़े साहब’ का रहस्य और ‘उरी’ से कनेक्शन… Dhurandhar ने फैंस को किया कन्फ्यूज, पार्ट-2 में खुलेंगे राज?

Dhurandhar: अगर आपने 'धुरंधर' देखी है तो आपके भी मन में कुछ सवाल आए होंगे…

December 15, 2025