Delhi Weather Today: देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है, लगातार कहीं कम तो कहीं ज़्यादा बारिश हो रही है। वहीँ आज कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है । वहीँ दिल्ली में भी आज तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीँ भारतीय मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज मौसम नम रहेगा और दिन भर बादल छाए रहेंगे। दिन भर रुक-रुक कर बारिश होगी। आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है, जबकि तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
प्रदूषण से मिली राहत
अगर दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो यहां प्रदूषण पहले के मुकाबले कम हुआ है, वहीँ आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 110 दर्ज किया गया है। केवल दिल्ली ही नहीं, राजधानी के अलावा कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, बंगाल, उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना, बंगाल और राजस्थान में आज फिर भारी बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है, जिसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
आज होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि, 18 जुलाई यानी आज भी दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है। हो सकता है कि सुबह धूप निकले, बादल आएं-जाएं और मौसम अचानक बदल जाए। रात या शाम को बारिश हो सकती है, लेकिन 18 जुलाई को किसी भी समय भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 23 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा। जैसे ही भारी बारिश की संभावना होगी, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

