Rahul Gandhi Haryana Election: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. एक महिला की तस्वीर दिखा कर कहा कि हरियाणा में एक महिला ने अलग-अलग नाम से 10 जगह 22 बार वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि यह महिला एक ब्राजील की मॉडल है. राहुल गांधी ने हरियाणा के सीएम का एक वीडियो दिखाया जिसमे मुख्यमंत्री नायब सिंह कहते हैं कि “हमें हरियाणा में जीत का पूरा भरोसा है. सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.” इसके बाद गांधी ने सवाल किया कि “जब सभी एग्ज़िट पोल और संकेतक कांग्रेस को जीतते हुए दिखा रहे थे, तो यह कैसी व्यवस्था थी?” तो चलिए जानते हैं कि हरियाणा के एग्ज़िट पोल और चुनाव के परिणाम में कितना अंतर था.
एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को मिल रहे थे इतने सीट
बता दें कि हरियाणा मेें 90 सीटों पर चुनाव हुआ था. एग्ज़िट पोल में कांग्रेस जीतते हुए दिख रही थी. इंडिया टुडे सी वोटर (India Today-CVoter) पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 20 सीटें, जबकि कांग्रेस को 58 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं दैनिक भास्कर ने अपने एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 54 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 29 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. न्यूज 24 ने कांग्रेस को 62 और बीजेपी को 24 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. वहीं Matrize ने अपने एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 62 और बीजे को 18 सीट दिया था. वहीं PMARQ ने कांग्रेस को 61 और बीजेपी को 27 सीट दिया था. वहीं जब परिणाम का सामने आया तो भाजपा की 48 सीटों पर जीत हुई. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 37 सीटों पर जीत हुई. इंडियन नेशनल लोकदल को 2 सीट मिला.
राहुल गांधी ने BJP पर लगाएं ये आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमारे पास ‘H’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरा राज्य चुरा लिया गया है. हमें शक है कि यह सिर्फ अलग-अलग सीटों पर नहीं हो रहा है, बल्कि राज्य और नेशनल लेवल पर हो रहा है. हमें हरियाणा में अपने उम्मीदवारों से बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है. हमने ऐसा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर फोकस किया कि वहां क्या हुआ था, उसकी पूरी जानकारी लेने का फैसला किया.’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर नकली है. उन्होंने कहा कि नकली फोटो वाले हरियाणा में एक लाख से ज्यादा मतदाता हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए.
राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कई मतदाताओं के मकान नंबर शून्य होने पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि फर्जी मतदाताओं की कोई पहचान नहीं होती और फर्जी मतदाता वोट डालने के बाद गायब हो जाते हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि जांच में 500 मतदाताओं का एक ही पता पाया गया.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई लोगों की वीडियो क्लिप प्रसारित कराई, जिनमें वो लोग कह रहे थे कि उनकी वोट काट दी गई. नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव के दौरान 3.5 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए.
राहुल गांधी ने एक मतदाता का उदाहरण देते हुए कहा कि डालचंद यूपी में भी वोटर हैं, हरियाणा में भी वोटर है. उनका बेटा भी हरियाणा में भी वोटर है, यूपी में भी वोट करता है. ऐसे हजारों की तादाद में लोग हैं, जिनका भाजपा से जुड़ाव है. मथुरा के सरपंच प्रह्लाद का नाम भी हरियाणा में कई जगह वोटर लिस्ट में है.

