Categories: देश

तीन दिन पहले चुनाव और SSP सस्पेंड ! तरनतारन में पुलिस-पॉलिटिक्स का बड़ा ड्रामा

तरनतारन उपचुनाव (Taran Taran by-election) से पहले एसएसपी डॉ.रवजोत कौर ग्रेवाल (SSP Dr. Rajvjot Kaur Grewal) को चुनावी दखलंदाज़ी के आरोप में निलंबित (Suspended) किया गया है. सुरेंद्र लांबा (Surendra Lamba) को नए एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे सियासी टकराव और भी ज्यादा बढ़ गया है.

Published by DARSHNA DEEP

SSP Ravjot Kaur Grewal Suspended Case: पंजाब के तरनतारन में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. जहां, तरनतारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को चुनाव में दखलंदाज़ी के आरोपों की वजह से  निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आयोग की मंज़ूरी के बाद आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र लांबा को जिले का नया SSP की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल, चुनाव आयोग के इस फैसले से प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ बढ़ गई है. 

एसएसपी पर क्यों लगे आरोप

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने हाल ही में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के पास डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी.  जिसमें पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रेवाल एसएडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठी FIR दर्ज करवा रही थीं, ताकि उन्हें चुनाव प्रचार से पूरी तरह से रोक दिया जाए. इसके साथ ही पार्टी ने यह भी दावा करते हुए बताया कि वह आम आदमी पार्टी के इशारे पर काम कर रही थीं और राजनीतिक दबाव में आकर विपक्षी दलों के खिलाफ कार्रवाई तक करने में लगी हुईं थीं. 

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए डॉ. ग्रेवाल को निलंबित कर दिया है. चुनाव  आयोग ने राज्य सरकार से तीन अधिकारियों का पैनल मांगा था, जिसमें से सुरेंद्र लांबा का चयन कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. 

Related Post

आम आदमी पार्टी का पलटवार

डॉ. ग्रेवाल के निलंबन को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर अब गंभीर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं. जिसपर आप नेता बलतेज पन्नू ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैसला बिना किसी ठोस सबूत के लिया गया है और आयोग बीजेपी के इशारे पर पूरी तरह से काम करता है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि एसएसपी का निलंबन राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई है. 

क्या है उपचुनाव की तारीखें ?

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई सीट को भरने के लिए कराया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ एसएसपी के निलंबन से प्रदेश में सियासी हलचल अब और भी ज्यादा तेज हो गई है. 

तो वहीं दूसरी तरफ अकाली दल इसे “न्यायपूर्ण कार्रवाई” बता रहा है, वहीं आप इसे “राजनीतिक साजिश” से जोड़ने की कोशिश कर रही है. फिलहाल, अब देखना होगा कि इस विवाद का असर 11 नवंबर के मतदान पर आखिर किस प्रकार से पड़ता है.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026