Categories: देश

‘भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में…’ Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी ने कही ऐसी बात, सुन दंग रह गया हर शख्स

Jagdeep Dhankhar:पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

Published by Divyanshi Singh

Jagdeep Dhankhar: देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें  उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेज दिया है। जगदीप धनखड़ ने अपना कार्यकाल पूरा होने से लगभग 2 साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है। 

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’

Related Post

इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू

आपको बता दें, संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत जगदीप धनखड़ का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। उनके इस्तीफे से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में कई बातों का ज़िक्र किया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ काम करने के एहसास को एक सुखद अनुभव बताया और उनके सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग का भी जिक्र

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मंत्रियों के सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने सभी का आभार भी जताया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिले सहयोग से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और नए अवसर भी मिले। सभी सांसदों के अपार प्रेम और विश्वास को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमेशा के लिए यादगार बन गया है। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये पल हमेशा उनके दिल में रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति पद का अनुभव बहुत महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को गौरवशाली बताते हुए कहा कि आज के ऐतिहासिक समय में देश की सेवा करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने भावुक होते हुए लिखा कि भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है और भारत वैश्विक स्तर पर तेजी से प्रगति कर रहा है।

Parliament Monsoon Session Day 2 Live Updates: हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026