Sansad Khel Mahotsav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं ने हर क्षेत्र में परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि खेल का पैमाना जितना बड़ा होगा, उतना ही बड़ा उसका असर होगा. शहरों से लेकर गांवों तक, हर बैकग्राउंड के युवा इसमें शामिल हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा- “काशी से सांसद होने के नाते मैं अपने संसदीय क्षेत्र में इस खेल आयोजन से करीब से जुड़ा रहा हूं. मुझे यह देखकर खुशी होती है कि युवाओं ने इसके जरिए नए मील के पत्थर स्थापित किए हैं. सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत स्तंभ बना.”
उन्होंने कहा कि दूर-दराज और छोटे गांवों से नई खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आई. खेल को समय की बर्बादी समझने की सोच में बड़ा बदलाव आया. अब चयन पहचान नहीं, प्रतिभा के आधार पर हो रहा है. 2014 से पहले खेल बजट 1200 करोड़ था और अब 3000 करोड़ से भी ज्यादा है.
भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि आने वाले सालों में भारत बड़े खेल इवेंट्स की मेजबानी करने जा रहा है. 2030 में भारत अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा. 2036 में भारत सबसे बड़े खेल इवेंट, ओलंपिक की मेजबानी करने की भी कोशिश कर रहा है. जो युवा आज 10 या 12 साल के हैं, वे 2036 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पीएम मोदी ने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को खेलने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा- “आज मैं देश के हर खिलाड़ी से कहना चाहता हूं. आप सिर्फ अपनी जीत के लिए नहीं खेल रहे हैं. आप देश के लिए, तिरंगे के सम्मान और गौरव के लिए खेल रहे हैं.”
उन्होंने कहा- “मैं हर माता-पिता से भी अपील करता हूं, अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें, उन्हें खेलने के अवसर दें, क्योंकि खेल सिर्फ सीखने का हिस्सा नहीं है. यह एक स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग के लिए भी एक आवश्यक शर्त है.”
क्या है सांसद खेल महोत्सव?
बता दें कि सांसद खेल महोत्सव एक ऐसा मंच है, जिसे सांसदों की ओर से अपने संसदीय क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने, खेल भावना को बढ़ावा देने और ‘फिट इंडिया’ अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए आयोजित किया जाता है.
सांसद खेल महोत्सव में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेल शामिल होते हैं. यह महोत्सव स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी पीढ़ी तैयार करने का लक्ष्य रखता है.
सांसद खेल महोत्सव कब से हुआ था शुरू?
सांसद खेल महोत्सव का आयोजन अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में सितंबर से दिसंबर 2025 तक हुआ. इसमें कई स्थानों पर 3 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक या कुछ क्षेत्रों में 14-25 दिसंबर तक खेल प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें पंजीकरण की अंतिम तारीख 20 सितंबर थी.

