Kanhaiyalal Murder Movie: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड ने पूरे देश को एक सदमे में पहुंचा दिया था, इस हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में दहशत और गम का माहौल था। वहीँ अब इस कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 11 जुलाई को यह फिल्म उदयपुर समेत देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीँ अब इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए हैं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद शहरवासियों में फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
डायलॉग सुन खौलेगा खून
आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की बेरहमी से की गई हत्या पर आधारित बहुचर्चित फीचर फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स: ए टेलर मर्डर स्टोरी’ अब बड़े पर्दे पर आने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले जयपुर के होटल संडे इन में आयोजित एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म और इससे जुड़ी संवेदनशील सच्चाइयों को सामने लाकर माहौल को भावुक कर दिया गया है। ट्रेलर में बोले गए डायलॉग वहीँ हैं जो उन दरिंदों ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बोले थे।
गला रेतकर बनाई थी वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 28 जून 2022 को उदयपुर शहर के धानमंडी इलाके में दो हैआनों ने कन्हैयालाल नाम के एक दर्जी की उसकी दुकान में घुसकर कपड़े सिलवाने के ब्याहने दिनदहाड़े गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। केवल यही नहीं बल्कि हमलावरों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे बिना किसी खौफ के सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। इतना ही नहीं आपको बता दें हत्यारों का कहना है कि कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे उन्हें ‘अपमानित’ महसूस हुआ। जिसके बाद उन जल्लादों ने एक आम से दर्जी की निर्मम हत्या कर दी थी।

