UP Crime News: सौरभ और राजा रघुवंशी के हत्याकांड के बाद से ही कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिन्हे जानने के बाद हर कोई हैरान रह जाए। इसी बीच अब बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। लव मैरिज के बावजूद भी पत्नी ने ऐसा कांड किए जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, आठ साल पहले जिस महिला ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए समाज और परिवार से एक जंग लड़ी थी। अब वो अपने दो बच्चों को छोड़कर दूसरे प्रेमी के साथ फरार हो गई। केवल यही नहीं, बल्कि जब पति को पता चला कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी एक गांव में छिपे हैं, तो वो अपनी पत्नी को लेने पहुंचा। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया।
जानिए पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फैजाबाद जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रहने वाले रमाकांत मिश्रा के बेटे रामकुमार मिश्रा ने करीब आठ साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के दसौली गांव की 26 वर्षीय महिला से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था और अब उनके दो बच्चे भी हैं। पिछले दिनों महिला अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद जब महिला नहीं मिली तो उसके पति रामकुमार ने फैजाबाद के पूराकलंदर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पति के साथ की बर्बरता
वहीँ जैसे ही रामकुमार को सूचना मिली कि उसकी पत्नी बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के राजापुर गांव में रोहित नामक युवक के साथ रह रही है। तब पति जब अपनी पत्नी को घर लाने के लिए वहां पहुंचा तो हालात बिगड़ गए। महिला और उसके प्रेमी रोहित ने मिलकर रामकुमार की सुताई कर डाली। जैसे तैसे रामकुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाई और सुबेहा थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया । उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर साजिश रचने, हमला करने और परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और फरार महिला और उसके कथित प्रेमी की तलाश जारी है।