Bihar Chunav: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस बीच, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर एक साथ आ गए हैं और अब प्रशांत किशोर को चिराग पासवान के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री पद के लिए करना चाहिए।
दरअसल, चिराग पासवान पिछले कुछ समय से बिहार में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वह आए दिन राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, प्रशांत किशोर भी लगातार हो रही हत्याओं को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं। चिराग के तीखे तेवर लगातार सुर्खियों में हैं।
‘प्रशांत किशोर को सीएम पद के लिए चिराग के नाम की घोषणा करनी चाहिए’
राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री पद के लिए चिराग पासवान के नाम की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों ने हाथ मिला लिया है। सबको पता है कि अगर वह कुछ सीटें भी जीतते हैं, तो यह जेडीयू के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी मुसीबत होगी। सांसद ने कहा कि अगर चिराग जी को वहाँ अच्छा नहीं लगता, तो हम उनका स्वागत करेंगे।
‘चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल होना चाहिए’
इसके साथ ही, सांसद पप्पू यादव ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर एक परेशान आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि कोई दलित, एससी, एसटी ही मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान वहाँ भी हैं और यहाँ भी, ऐसे कैसे चलेगा। ऐसे में उन्हें उस तरफ छोड़कर इस तरफ आ जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि वह इस तरफ आ जाएँ। यानी पप्पू यादव ने साफ़ कर दिया कि चिराग को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो जाना चाहिए।
‘जेडीयू और सीएम नीतीश को होगी परेशानी’
उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान की पार्टी चुनाव में कुछ सीटें जीतती है, तो यह जेडीयू और सीएम नीतीश के लिए मुसीबत होगी। इसी तरह, महागठबंधन में भी कुछ लोग हैं, अगर कल को दो सीटें भी जीत जाएँ, तो वे यहाँ नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान को वहां दिक्कत है तो हम उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें एनडीए को हराना है, अगर चिराग हमारे पाले में नहीं आते हैं तो प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम घोषित करना चाहिए।

