Ajit Doval Slam Foreign Media : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बमबारी करके ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर ला दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत की तीनों सेनाओं ने अपनी ताकत दिखाई है। लेकिन विदेशी मीडिया इसे पचा नहीं पा रहा है और लगातार भारत के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहा है। अब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने उन विदेशी मीडिया की झूठी खबरों का करारा जवाब दिया है।
अजीत डोभाल ने साफ तौर पर कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आईआईटी मद्रास में अपने संबोधन के दौरान डोभाल ने कहा कि मीडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में झूठी खबरें फैलाईं। मुझे एक भी तस्वीर दिखाओ जिसमें भारत को नुकसान हुआ हो।
’23 मिनट का था ऑपरेशन, यहां एक गिलास भी नहीं टूटा’
संबोधन के दौरान डोभाल ने कहा ने आगे कहा कि, टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण रहता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है और हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने आगे कहा कि, ऑपरेशन 23 मिनट का था और इस दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि मुझे एक तस्वीर दिखा दीजिए, जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो। यहां तक कि एक गिलास भी नहीं टूटा।
डोभाल का विदेशी मीडिया पर बड़ा हमला
अपने संबोधन के दौरान, अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बातों और कुछ चुनिंदा तस्वीरों के आधार पर पाकिस्तान के 13 एयरबेसों के बारे में कई बातें कहीं। लेकिन अगर आप 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 एयरबेसों की सैटेलाइट तस्वीरें देखेंगे, तो सब कुछ साफ़ हो जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर में भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की और ड्रोन व मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। हालाँकि, भारतीय रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया।

