Home > देश > MP Love Jihad: लव जिहाद के बाद अब ‘दुल्हन जिहाद’, ब्राह्मण बताकर बनी दुल्हन, घर पर मुंह से निकला ‘या अल्लाह’, फिर सन्न रह गई दूल्हे की फैमिली!

MP Love Jihad: लव जिहाद के बाद अब ‘दुल्हन जिहाद’, ब्राह्मण बताकर बनी दुल्हन, घर पर मुंह से निकला ‘या अल्लाह’, फिर सन्न रह गई दूल्हे की फैमिली!

दुल्हन ढाई से तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गई और अब पीड़ित पति न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। अब पीड़ित परिवार परशुराम सेना के साथ कमिश्नर कार्यालय शिकायत करने पहुँचा है।

By: Ashish Rai | Published: July 31, 2025 7:57:48 PM IST



MP Love Jihad: अब इंदौर में दुल्हन जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ 5 साल के बच्चे की माँ को अविवाहित बताकर ब्राह्मण समाज के एक युवक से उसकी शादी करा दी गई। जब दुल्हन घर आई तो उसके मुँह से ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द निकले, तब दूल्हे पक्ष को पता चला कि दुल्हन मुस्लिम है। दुल्हन ढाई से तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गई और अब पीड़ित पति न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। अब पीड़ित परिवार परशुराम सेना के साथ कमिश्नर कार्यालय शिकायत करने पहुँचा है।

Parliament Monsoon Session Day 9 Live Updates: ट्रंप के टैरिफ पर पीयूष गोयल के बयान के बाद विपक्ष का हंगामा, सदन 1 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गाँव निवासी जसवंत कुशवाह की शादी के लिए परिवार दुल्हन की तलाश कर रहा था। इसी दौरान जसवंत के भाई रवि कुशवाह की मुलाकात मुकेश मराठा नाम के व्यक्ति से हुई। मुकेश ने जसवंत की शादी के लिए 20 हज़ार रुपये लिए और आष्टा की लड़की से उसकी मुलाक़ात करवाई। उनकी शादी की डेट 26 फ़रवरी 2024 तय हुई थी। जसवंत के परिवारवालों ने सारी तैयारियाँ कर ली थीं, हालाँकि, रात में इंदौर आते वक्त दुल्हन का एक्सीडेंट हो जाने का बहाना बनाकर शादी रद्द कर दी गई।

युवक ने धोखे से की शादी

इसके बाद मुकेश ने कोमल और नेहा से उनकी मुलाक़ात तय की। कोमल ने ढाई लाख रुपए लेकर जसवंत और उसके परिवार से निकिता नाम की एक लड़की का परिचय यह कहकर करवाया कि वह ब्राह्मण समुदाय से है और अविवाहित है। इसके बाद 26 फ़रवरी को जसवंत की निकिता से शादी हो गई, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद, जब बातचीत के दौरान दुल्हन के मुँह से ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द निकले, तो घरवालों को शक हुआ और जब निकिता से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम नाज़िया बताया।

दुल्हन पैसे लेकर फरार

इस मामले के उजागर होने के कुछ दिनों बाद, कोमल जसवंत के परिवार को बहला-फुसलाकर नाज़िया को भगा ले गई। इसके तीन दिन बाद नाज़िया वापस लौटी और बताया कि कोमल पठान उसे विवाह करने के लिए दूसरी जगह ले गया है। हालाँकि उसने मना कर दिया और वापस आ गई। एक दिन जसवंत के पास शाहनवाज़ उर्फ शानू का काल आया। उसने बताया कि वह नाज़िया का पति है और उनका एक 5 साल का बच्चा भी है। यह सुनकर परिवार दंग रह गया। इसके बाद नाज़िया अचानक अपना सारा सामान लेकर घर से भाग गई। इसके बाद जसवंत ने नाज़िया के परिवार का पता लगाया तो पता चला कि वे नायता मुंडला में किराए के मकान में रह रहे हैं। नाज़िया का बच्चा अपनी माँ के साथ रहता है। जब उसने नाज़िया की माँ से बात की, तो वह भी उसे भूल जाने की धमकी देने लगी। जसवंत के परिवार ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत परशुराम सेना के पदाधिकारियों से की।

पुलिस से न्याय की गुहार लगाई

जसवंत ने इसकी शिकायत गांधीनगर पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को जसवंत कुशवाह परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत करने गए। यहाँ जसवंत का आवेदन लेकर मामले की जाँच करने की बात कही गई है।

Rahul Gandhi भारत के बारे में घटिया बात सुनकर खुशी से क्यों उछल पड़े? PM Modi को टारगेट करने के चक्कर में ये क्या बोल गए ‘सोनिया के लाल’

Advertisement