Categories: देश

MP Kangana Ranaut: ‘मैंने फंड मांगा…’, बाढ़ से पीड़ित लोगों लिए मदद लेकर पहुंचेंगी कंगना रानौत, गृहमंत्री अमित शाह भी करेंगे मंडी का दौरा

Himachal Pradesh flood: इस बार के मानसून ने हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों ने  भारी तबाही मचाई। भूस्खलन और बाढ़ से चलते सैकड़ों घर तबाह हो गये, तमाम जानें गईं और पूरा जन जीवन ठप पड़ गया। सरकार द्वारा ऐसे में लगातार बचाव कार्य भी किये जा रहे हैं। ऐसी ही आपदा से निपटे के लिए मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत का बयान आया है।

Published by

BJP MP Kangana Ranaut: इस बार के मानसून ने हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों ने  भारी तबाही मचाई। भूस्खलन और बाढ़ से चलते सैकड़ों घर तबाह हो गये, तमाम जानें गईं और पूरा जन जीवन ठप पड़ गया। सरकार द्वारा ऐसे में लगातार बचाव कार्य भी किये जा रहे हैं। ऐसी ही आपदा से निपटे के लिए मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से इस बारे में बात की है और पीड़ितों की मदद के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से धनराशी की मांग की।

गृह मंत्री से धनराशि की माँग की

उन्होंने कहा- “मैंने मंडी में बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से धनराशि की माँग की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति का जायज़ा लेंगे… उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।” 

सांसद कंगना रनौत ने गृह मंत्री को मंडी संसदीय क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति की पूरी जानकारी दी। उन्होंने उन इलाकों का भी ज़िक्र किया जहाँ बादल फटने और बाढ़ से सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। इस आपदा में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 23 लोग अभी भी लापता हैं।

मंडी में बारिश ने मचाई तबाही

पिछले महीने जून के अंत में कंगना के संसदीय क्षेत्र मंडी में भारी बारिश ने कहर बरपाया था। इस दौरान कई घर तबाह हो गए और कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय सांसद को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। आपदा के बाद कई दिनों तक वह प्रभावित इलाकों में नहीं पहुँचीं। कांग्रेस ने इसे लेकर उन पर जमकर निशाना साधा था। हालाँकि, बाद में उन्होंने इलाके का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की।

Related Post

DRDO ULPGM-V3 Missile: भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा, ड्रोन से दागे जाने वाली मिसाइल का DRDO ने किया सफल परीक्षण…ULPGM-V3 से उड़ी PAK…

कम से कम 76 लोगों की मौत

22 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगमन के बाद से, राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई है और 34 लोग लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, इस मानसून में राज्य में 40 बाढ़, 23 बादल फटने और 25 भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे लगभग 1,247 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Bihar Election 2025: Nitish Kumar पर जान छिड़कते थे Lalu Yadav…खाई थीं लाठियां, फिर अचानक काट खाने की क्यों आई नौबत? जानें दुश्मनी की कहानी

Published by

Recent Posts

उम्र छोटी, आवाज में जादू! नन्हे लड़के की इंग्लिश क्रिकेट कमेंट्री ने सबको चौंकाया, देखें VIDEO

Karnataka Viral Video: कर्नाटक के एक लोकल मैच का छोटा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी…

January 31, 2026

Numerology: आपकी जन्मतिथि में छिपा है आपके आध्यात्मिक मार्ग का रहस्य, जानें क्या कहती है आपकी डेट ऑफ बर्थ

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि आपके बारे में बहुत कुछ बताती है. जानते…

January 31, 2026