Delhi News: दिल्ली के सीलमपुर के वेलकम इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ उस समय हंगामा मच गया जब सुबह सुबह ईदगाह रोड पर ग्राउंड प्लस 4 मंजिला इमारत गिर गई। वहीँ इस दौरान दमकल के साथ गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि, सुबह 7:05 की कॉल के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
12 लोगों की फंसे होने की आशंका
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिर गई, झंकझोर कर रख देने वाली खबर ये है कि इस हादसे में 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इमारत गिरने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद है। इस समय वेलकम इलाके में भारी भीड़ है और तबाही का मंजर बना हुआ है।
अस्पताल पहुंचाए गए लोग
दिल्ली के सीलमपुर में सुबह सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान एक चार मंजिला इमारत के अचानक गिरने से हड़कंप मच गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, तीन से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीँ जानकारी के मुताबिक, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान मौके पर सात दमकल गाड़ियां पहुंची। आपको बता दें, रस्क्यू ऑपरेशन और राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

