Categories: देश

सरकार को ही दे दिया धोखा! 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, कांग्रेस नेता बोले- भ्रष्टाचार ने मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा

मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां डीजल भरवाने पहले पेट्रोल पम्प पहुंची। लेकिन डीजल भरवाने के बाद वो गाड़ियां एक के बाद एक रास्ते में ही रूकती चली गईं। ऐसा इसलिए क्यूंकि डीजल में मिलावट थी।

Published by

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले के साथ हैरान कर देने वाली घटना हुई। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रतलाम दौरे के लिए निकले थे, बताया जा रहा है कि यहाँ वो दोपहर करीब 1 बजे रतलाम में एक कार्यक्रम में शामिल होन वाले हैं । लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही गुरुवार शाम को सीएम के काफिले के साथ अनहोनी हो गई। इस दौरान काफिले की करीब 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गईं, जिससे ड्राइवरों को धक्के मार-मारकर गाड़ियों को आगे बढ़ाना पड़ा।

अचानक रुक गया पूरा काफिला

दरअसल, मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां डीजल भरवाने पहले पेट्रोल पम्प पहुंची। लेकिन डीजल भरवाने के बाद वो गाड़ियां एक के बाद एक रास्ते में ही रूकती चली गईं। ऐसा इसलिए क्यूंकि डीजल में मिलावट थी। जैसे ही इस घटना के बाद प्रशासन को इसकी सूचना मिली, आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए देर रात पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उस पेट्रोल पंप पर डीजल में मिलावट की पुष्टि की है, जहां से काफिले की गाड़ियों में डीजल भरा गया था।

Related Post

कांग्रेस ने कसा तंज

वहीँ इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अब मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तंज कस दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, भ्रष्टाचार ने मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा। उन्होंने इस दौरान आरोपों की बौछार कर डाली और कहा कि भाजपा के ठेकेदार जनता का पैसा लूट रहे हैं और मुख्यमंत्री को सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं, लेकिन आम लोग क्या करें? इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में पेट्रोल पंप से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पेट्रोल में पानी है, ऊपर से टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता की जेब खाली की जा रही है।

Published by

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025