Lucknow:लखनऊ के दुबग्गा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकान मालिक ने किराएदार युवती के बाथरूम में कैमरा लगा दिया। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। दुबग्गा पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़िता ने लगाए कई आरोप
पीड़िता मूल रूप से बहराइच की रहने वाली है और दुबग्गा इलाके में किराए पर रह रही थी।पीड़िता के मुताबिक 24 जून को अचानक उसकी नजर बाथरूम में लगे कैमरे पर पड़ी। जब वह उसे बंद करने लगी तो मकान मालिक को इसकी जानकारी हो गई। वह आकर माफी मांगने लगा। उसने शिकायत की तो उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने किसी तरह खुद को कमरे में बंद कर लिया।
दे रहा था हत्या और दुष्कर्म की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने किसी से शिकायत करने पर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म और मां को जान से मारने की धमकी दी। इससे वह डर गई। आए दिन मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने सोमवार को दुबग्गा थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।

