Gujarat Social Media Influencer Kirti Patel: गुजरात की जिस इंफ्लुएंसर के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं, उनको PASA एक्ट में गिरफ्तार कर वडोदरा जेल भेज दिया गया है. जी हां,हम कीर्ति पटेल की बात कर रहे हैं. जिनके बारे में बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर कीर्ति पटेल के 1.3 मिलियन फॉलोअर्स है. इनपर बेहद गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कीर्ति पर धमकी, गाली-गलौज, जबरन वसूली और लगातार क्रिमिनल एक्टिविटीज के आरोप हैं. सूरत और कई जिलों में दर्ज मामलों के बाद पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है.
वडोदरा की सेंट्रल जेल में बंद है कीर्ति (Kirti is lodged in Vadodara Central Jail)
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद और सूरत में अपने दबंग और विवादित अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कीर्ति पटेल इन दिनों वडोदरा की सेंट्रल जेल में बंद हैं. इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली कीर्ति को हाल ही में PASA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिससे पूरे गुजरात में हलचल मच गई है. कीर्ति पटेल पर आरोप है कि वह इंस्टाग्राम पर धमकी भरे वीडियो बनाती थीं, गाली-गलौज करती थीं और इन्हीं वीडियो को आधार बनाकर जबरन वसूली तक करती थीं.
यह भी पढ़ें :-
डिजिटल इंडिया की तरफ बड़ा कदम, देश में लांच हुआ e-passport; यहां जानें क्या हैं इसके फ़ायदे और बाकी डिटेल्स?
कीर्ति के खिलाफ क्यों की गई PASA एक्ट के तहत कार्रवाई? (Why was action taken against Kirti under PASA Act?)
इस पूरे मामले को लेकर सूरत पुलिस का बयान भी सामने आया है. जिसमें सूरत पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह जमानत पर बाहर होने के बावजूद अपनी गतिविधियां नहीं रोक रही थीं, इसलिए सामान्य कानून उनके लिए प्रभावी नहीं रहा. इसके अलावा, पुलिस ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कीर्ति पटेल के खिलाफ सूरत, गांधीनगर, पाटण और जूनागढ़ में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस बारे में अधिकारियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि कार्रवाई करने के बावजूद और जमानत पर रिहा होने के बावजूद उनकी गतिविधियां लगातार बढ़ रही थीं और सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका बढ़ गई थी. इसी को आधार बनाकर उनके खिलाफ PASA लगाने का फैसला किया गया.
क्या होता है PASA एक्ट? (What is PASA Act?)
PASA एक्ट की बात करें तो PASA एक्ट यानी प्रिवेंशन ऑफ एंटी-सोशल एक्टिविटीज गुजरात में 1985 से लागू है और लेकिन इस एक्ट के तहत आमतौर पर बूटलेगर, ड्रग तस्करों, ठगों और साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जाती है. यह एक्य पुलिस को ऐसे लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन में रखने की अनुमति देता है, जिनसे समाज की सुरक्षा को खतरा महसूस हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PASA लगने के बाद व्यक्ति को आमतौर पर उसके गृह जिले से दूर किसी दूसरे जिले की जेल भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें :-
संघ न राजनीति करता है, न किसी पार्टी को नियंत्रित…जानें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहां और क्यों दिया ऐसा बयान?
आखिरी बार कीर्ति पटेल को कब गिरफ्तार किया गया था? (When was the last time Kirti Patel was arrested?)
इसी को आधार बनाते हुए कीर्ति पटेल को भी वडोदरा सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इस एक्ट में जमानत आसान नहीं होती और कई बार एक साल तक भी हिरासत बनी रहती है, जिससे आरोपी की गतिविधियों पर रोक लग सके. कीर्ति पटेल को आखिरी बार अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह अपने सोशल मीडिया वीडियो लगातार पोस्ट कर रही थीं. पुलिस का आरोप है कि वह अपनी “लोकप्रियता और फॉलोअर्स की संख्या” का इस्तेमाल धमकी और दबाव बनाने के लिए करती थीं, जिससे लोग शिकायत दर्ज कराने से भी बचते थे.
यह भी पढ़ें :-

