ITV नेटवर्क का दो दिवसीय ‘इंडिया न्यूज़ मंच 2025’ कॉन्क्लेव आज मंगलवार को दिल्ली के जनपथ स्थित द इंपीरियल होटल में शुरू हुआ. इस कॉन्क्लेव में देश भर के जाने-माने राजनीतिक चेहरे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आए हैं. इंडिया न्यूज़ के इस साल के फोरम में नौ केंद्रीय मंत्री, तीन मुख्यमंत्री और 17 से ज़्यादा सांसद शामिल हैं. इस कॉन्क्लेव के पहले दिन एक और ख़ास बात दिखी राजयसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने महिला टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को सम्मानित किया.
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किया सम्मानित
हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने महिला टी20 ब्लाइंड टीम को सम्मानित किया आपको बताते चलें कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में नेपाल को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत था. एक रोमांचक फाइनल में, भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. खास बात यह है कि भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा, उसने हर मैच जीता और अपनी बादशाहत साबित की.
आपको बताते चलें की इंडिया न्यूज़ मंच 2025 कॉन्क्लेव के पहले दिन कई राजनीतिक नेताओं ने शिरकत की जिनमें स्मृति ईरानी, सचिन पायलट, अखिलेश यादव, सिंघवी जैसे कई बड़े नेता शामिल हुए. यह कॉन्क्लेव दो दिवसीय है इस दौरान और भी कई बड़े शख्सियत के शामिल होने की उम्मीद है.

