Categories: देश

Jhalawar School Roof Collapse: हाथ में तड़पते बच्चों को लेकर भागते मां-बाप, अस्पताल से वायरल हुआ चीख-पुकार का Video

Rajasthan school building collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में एक भयानक हादसा हो गया जिसमें कई बच्चों की मौत की खबर है। दरअसल यहां सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 27 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।

Published by

Rajasthan school building collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में एक भयानक हादसा हो गया जिसमें कई बच्चों की मौत की खबर है। दरअसल यहां सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 27 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 2 बच्चों की हालत नाज़ुक बताई गई। हादसे के वक्त स्कूल में करीब 60 से 70 बच्चे मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक मलबे में दबे सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। इमारत गिरते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक  घायलों को मनोहरथाना अस्पताल और झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए हैं. जिन बच्चों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है उनमें शामिल हैं- प्रियंका पुत्री मांगीलाल भील, सतीश पुत्र बाबूलाल भील, हरीश पुत्र हरकचंद लोढ़ा और पायल पुत्री लक्ष्मण भील. चारों के शव मनोहरथाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं।

सभी बच्चों को बचा लिया गया

मलबे में दबे सभी बच्चों को बचा लिया गया है। घायल बच्चों को बाहर निकालकर मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन काफी पुराना था और काफी समय से जर्जर हालत में था। इसी वजह से यह हादसा हुआ। भवन पुराना होने के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। शुक्रवार सुबह स्कूल की छत अचानक गिर गई। हादसे के वक्त बच्चे स्कूल में मौजूद थे।  कई बच्चों का मनोहरथाना अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुँच रहे हैं।

Free Bus: Delhi के अलावा अब इस राज्य में भी महिलाओं के लिए चलेंगी फ्री बसें, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान, इस तारीख से शुरू…

Related Post

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी राजकीय स्कूल की छत गिरने की घटना पर दुख जताया है। मंत्री ने जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रभावित बच्चों और परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की उच्च-स्तरीय जाँच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

MP Kangana Ranaut: ‘मैंने फंड मांगा…’, बाढ़ से पीड़ित लोगों लिए मदद लेकर पहुंचेंगी कंगना रानौत, गृहमंत्री अमित शाह भी करेंगे मंडी का दौरा

Recent Posts

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026