Categories: देश

UP Weather Today: प्रदेशवासियों हो जाओ सावधान,  सावन लेकर आ रहा है भयंकर तूफान, IMD ने पहले ही दे दिए सिग्नल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। । प्रदेश में अब मानसून एक्टिव हो चुका है जिसके चलते लगातार बादल बरसने की संभावना जताई जा रही है।

Published by Heena Khan

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। । प्रदेश में अब मानसून एक्टिव हो चुका है जिसके चलते लगातार बादल बरसने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।  मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कहना है कि, 2 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई इलाकों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यही नहीं, इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बादल गरजने के साथ साथ बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों में होंगे इंद्रदेव मेहरबान

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, मौसम विभाग ने जिन राज्यों में  बुधवार को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं, इन इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान की भी उम्मीद जताई गई है। साथ ही फतेहपुर, चंदौली, संतरविदास नगर, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

यहां के लोग अब भी कर रहे इंतजार

वहीं प्रदेश में अब भी कई ऐसे राज्य हैं जहां बारिश नहीं हुई है या लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं, उनमें ललितपुर, महोबा, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, पीलीभीत, देवरिया, बदायूं, अकबरपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, चंदौली, छिबरामऊ, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हाथरस, कन्नौज, रामपुर, सीतापुर, टूंडला और उन्नाव शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यहां के  लोगों को अभी भी कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इन जिलों के लोगों को बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें, यहां के लोग बेसब्री से इंदद्रेव से बारिश करने की दुआ कर रहे हैं। लगातार उमसभरी गर्मी का सामने करते हुए लोग दुआ कर रहे हैं कि यहां भी बादल बरसे।

अब आतंकी पाकिस्तान संभालेगा इस ‘सुरक्षा परिषद’ की डोर! UNSC का नया अध्यक्ष बना Pak, भारत को कितना खतरा?

Heena Khan
Published by Heena Khan
Tags: UP Weather

Recent Posts

ट्रेन की छत पर लगे छोटे प्लेट्स आखिर क्यों होते हैं, जानिए क्या होता है इनका काम; क्यों हैं इतने महत्वपूर्ण?

Indian Railway Interesting facts: ये प्लेट्स केवल डिजाइन का हिस्सा नहीं होतीं, बल्कि इनका बहुत…

December 15, 2025

Explainer: सर्दियों में ज़्यादा चाय-कॉफी बन सकती है जोड़ों के दर्द की वजह, हो जाएं सावधान; एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

Arthritis Winter Tips: स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब चेतावनी दे रहे हैं कि सर्दियों की यह आरामदायक…

December 15, 2025