Categories: देश

Indigo Crisis: इंडिगो संकट पर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू की चेतावनी, ‘ऐसा उदाहरण पेश किया जाएगा कि…’

Ram Mohan Naidu On Indigo Crisis: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने इंडिगो संकट पर राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी एयरलाइन कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Published by Hasnain Alam

Indigo Crisis News: इंडिगो संकट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा में उन्होंने कहा कि जिन भी पैसेंजर्स को देरी और कैंसलेशन की वजह से दिक्कत हुई है, उनके लिए सख्त सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CARs) लागू हैं. एयरलाइन ऑपरेटर्स को इन रिक्वायरमेंट्स को मानना ​​होगा.

राम मोहन नायडू ने कहा कि सॉफ्टवेयर इशू के बारे में, एक इंक्वायरी की गई है. इस सेक्टर में लगातार टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन होता रहता है. सरकार की तरफ से हमारा विज़न देश में एविएशन सेक्टर के लिए टॉप ग्लोबल स्टैंडर्ड्स रखना है.

एयरलाइन कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- राम मोहन नायडू 

केंद्रीय मंत्री ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी एयरलाइन कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा उदाहरण पेश किया जाएगा, जिससे बाकी सभी एयरलाइंस गंभीरता से लें.

उन्होंने कहा कि भारत के बाजार में और एयरलाइंस आनी चाहिए, देश में बड़ी क्षमता है. जिन यात्रियों को उड़ान रद्द और देरी के कारण मुश्किलें झेलनी पड़ीं, उनके लिए बने कड़े नियम (CARs) का पालन सभी एयरलाइनों के लिए अनिवार्य है.

Related Post

राम मोहन नायडू ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन में आए सॉफ्टवेयर और तकनीकी खराबी के मुद्दों की जांच शुरू हो चुकी है. जांच में 5,00,000 PNR कैंसिल होते हुए नजर आए है, जो दुखद है और अंत में केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि भारत का उड्डयन क्षेत्र दुनिया के सबसे उच्च सुरक्षा और सेवा मानकों तक पहुंचाया जाए.

राम मोहन नायडू बोले- ऑपरेशनल विफलता पूरी तरह से एयरलाइन की

नायडू ने इस गड़बड़ी के कारण पर बात करते हुए कहा कि ऑपरेशनल विफलता पूरी तरह से एयरलाइन की थी. उन्होंने कहा कि इंडिगो को अपने क्रू रोस्टर को मैनेज करना था.’

मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने 1 दिसंबर को इंडिगो अधिकारियों के साथ फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के बारे में एक मीटिंग की थी. नायडू के मुताबिक, इस सेशन के दौरान एयरलाइन को सभी जरूरी स्पष्टीकरण दिए गए थे और उस समय एयरलाइन ने ‘कोई समस्या’ नहीं बताई थी.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

कौन है थार वाली दुल्हनिया? जिसने सारे बंधन तोड़कर सबको चौंका दिया; देखें वीडियो

Thar Wali Dulhaniya Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो…

December 8, 2025

Kanika Kapoor Assault: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बेबी डॉल सिंगर के साथ हो गया ‘बड़ा कांड’, Video देख फटी रह जाएंगी आंखें

Kanika Kapoor Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लाइव परफॉर्मेंस…

December 8, 2025

रिश्तेदार तोहफा दें तो राहत, दोस्त दें तो टैक्स! जानिए क्या कहते हैं गिफ्ट टैक्स के नियम?

Income tax on gifts: शादी के दौरान मिले गिफ्ट पर टैक्स से पूरी तरह छूट…

December 8, 2025