Categories: देश

क्या आप भी खाते हैं ट्रेन का खाना, हो जाएं सावधान! IRCTC में 6,645 फूड शिकायतों से मचा हड़कंप

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन यानी (IRCTC) ने साल 2024-25 में खाने की शिकायतों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने रखा है. IRCTC के मुताबिक, खराब गुणवत्ता के भोजन से संबंधित 6 हजार 645 शिकायतें दर्ज की गई हैं.

Published by DARSHNA DEEP

IRCTC Food Complaints: क्या आपको भी ट्रेन का खाना पसंद है? या फिर आप भी ट्रेन के खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने साल 2024-25 में खाने की शिकायतों को लेकर नया अपडेट सामने दिया है. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ खराब खाने की गुणवत्ता से संबंधित 6 हजार 645 शिकायतें दर्ज की गईं है, जो रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की खाद्य सुरक्षा पर अब एक बड़ा सवाल खड़े करता है. 

क्या रेलवे विभाग ने लिया कोई एक्शन?

रेलवे में सफ़र करने वाले यात्रियों की खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़ी चिंताओं को लेकर अब लोग यह सोच में पड़ गए हैं कि क्या उन्हें ट्रेन का खाना खाना चाहिए या फिर नहीं. इन सभी शिकायतों के आधार पर रेलवे विभाग ने अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित विक्रेताओं पर जुर्माना भी लगाया है और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा नहीं होनी चाहिए.

ट्रेन में परोसी गई बिरयानी में मिला कीड़ा

हाल ही एक हैरान करने वाली घटना ने हर किसी को चौंका दिया. जहां, ट्रेन में परोसी गई बिरयानी में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना ने एक बार फिर से खाद्य गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने यात्री के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि रेलवे विभाग द्वारा यात्री को जल्द से जल्द से मुआवजा देना चाहिए. अदालत का यह फैसला यात्रियों के अधिकारों की रक्षा की दिशा में बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है और IRCTC से जुड़े कैटरिंग प्रदाताओं के लिए एक सख्त संदेश भी है कि सेवा में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. 

भोजन से जुड़ी शिकायतों को कैसे करा सकते हैं दर्ज?

रेलवे यात्रा के दौरान भोजन से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराना अब पहले से और भी आसान हो गया है. आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग ऐप के माध्यम से यात्री सीधे अपने ऑर्डर से संबंधित समस्याओं के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही, भारत सरकार के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर भी आप अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. 

यात्री टोल-फ्री नंबर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर किसी यात्री के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो घबराने की बात नहीं है, ग्राहक सेवा नंबर 139 (टोल-फ्री) पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा, कैटरिंग से जुड़ी तमाम समस्याओं के लिए एक अलग से हेल्पलाइन नंबर 1800-111-321 भी उपलब्ध है, जिस पर कॉल करके तुरंत आपकी शिकायत का समाधान हो सकता है.

इन सभी उपायों का उद्देश्य केवल यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है. लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच यह आवश्यक हो जाता है कि आईआरसीटीसी न सिर्फ निगरानी को और सख्त बनाए, बल्कि विक्रेताओं द्वारा की गई शिकायतों का जल्द से जल्द से समाधान किया जा सके, ताकी भविष्य में ऐसी घटनाओं पर जितना जल्दी हो सके उन पर रोक लगाया जाए.

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026