Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में तेज और धीमी बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह-सुबह तेज बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में इन दिनों काफी उमस है। कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आज सुबह-सुबह तेज बारिश से दिल्ली के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। पहाड़ों में भी भारी बारिश का खौफ फैल गया है।
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश
दिल्ली एनसीआर में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ गई हैं, जिसकी वजह से तेज बारिश देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन आज सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश देखने को मिली, जिससे कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को काफी राहत मिली है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी 7 जुलाई 2025 को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली है। कई जगहों खासकर मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है। उत्तराखंड में भी देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। यहां पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ को लेकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक 7-9 जुलाई 2025 के बीच छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र में 7 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना है।

