IIM Calcutta Rape Case: देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों में शुमार IIM Calcutta में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के साथ बॉयज हॉस्टल में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़िता IIM की छात्रा नहीं थी, बल्कि जॉब काउंसलिंग सेशन के लिए संस्थान पहुंची थी और एक दोस्त के साथ हॉस्टल में रुकी थी। जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात की है। जोका में स्थित IIM कलकत्ता के छात्रावास में युवती को एक स्टूडेंट द्वारा जॉब काउंसलिंग के नाम पर बुलाया गया। आरोप है कि छात्रा को पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक सर्व की गई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। जब युवती को होश आया तो उसने खुद को असहज और शारीरिक तौर पर शोषण का शिकार पाया। उसने तुरंत अपनी सहेली से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस की शुरुआती लापरवाही
इस घटना के बाद पीड़िता ठाकुरपुकुर थाने गई, लेकिन वहां के अधिकारियों ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया क्योंकि मामला हरिदेवपुर थाना क्षेत्र में आता था। इसके बाद वह हरिदेवपुर थाने पहुंची और वहां एफआईआर दर्ज करवाई। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह गेस्ट रजिस्टर में अपनी एंट्री करना चाहती थी, लेकिन आरोपी ने उसे जबरन रोका। इतना ही नहीं, जब वह विरोध करने लगी, तो उसकी पिटाई की गई और बाद में वह पूरी तरह बेहोश हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है। आरोपी की आधिकारिक पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं, पुलिस ने परिसर में कई लोगों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाने में जुटी है। बता दें, इस घटना ने IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी।
बंगाल में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि यह घटना 25 जून को साउथ कोलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई एक अन्य दुष्कर्म की घटना के एक महीने के भीतर हुई है। राज्य में बढ़ते ऐसे मामलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

