Categories: देश

HP News: राहत कार्य में देरी, चबा और चुवाड़ी के लोगों ने BJP विधायक जनक राज के साथ मिलकर खुद पेड़ काटकर खोले रास्ते

HP News: राहत कार्य में देरी, चबा और चुवाड़ी के लोगों ने BJP विधायक जनक राज के साथ मिलकर खुद पेड़ काटकर खोले रास्ते

Published by Swarnim Suprakash

चम्बा हिमाचल से संवाददाता की खास रिपोर्ट 
HP News: लगातार बारिश और तेज़ हवाओं के चलते चम्बा ज़िले के चबा और चुवाड़ी क्षेत्रों में कई जगह सड़क मार्ग पर पेड़ गिरकर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। गांवों का संपर्क कटने से एम्बुलेंस, राशन और अन्य जरूरी सामान की सप्लाई रुक गई। घटना की सूचना वन विभाग और लोक निर्माण विभाग (PWD) को तुरंत दी गई, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी न तो राहत दल पहुंचे और न ही कोई मशीनरी भेजी गई।

विधयक संग स्थानीय लोगों की पहल

इस स्थिति में स्थानीय लोगों ने खुद ही कुल्हाड़ी और आरी उठाकर पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया। इस कठिन समय में चुवाड़ी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक जनक राज भी मौके पर पहुंचे और जनता के साथ मिलकर पेड़ काटने में जुट गए। यह कदम खास इसलिए भी सराहनीय है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, इसके बावजूद विपक्ष के विधायक ने राजनीति से ऊपर उठकर आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Jan Suraj: जन सुराज पार्टी ने हज भवन में बिहार बदलाव कांफ्रेंस का किया सफल आयोजन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक जनक राज ने केवल निगरानी नहीं की बल्कि खुद पेड़ काटने और मलबा हटाने में श्रमदान किया। हाथ में कुल्हाड़ी लेकर, बारिश और फिसलन भरी सड़कों पर उन्होंने घंटों तक ग्रामीणों के साथ काम किया। उनकी मौजूदगी से लोगों का मनोबल बढ़ा और सभी ने मिलकर मुख्य मार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया, जिससे फंसे हुए वाहनों को निकलने का रास्ता मिल सका।

Related Post

ग्रामीणों ने की प्रसंशा

ग्रामीणों ने विधायक जनक राज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया कि असली जनसेवक वही है, जो संकट की घड़ी में राजनीति नहीं, बल्कि सेवा को प्राथमिकता देता है। एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा, “सरकार की मशीनरी नदारद थी, लेकिन हमारे विधायक हमारे साथ खड़े थे। यही असली नेता की पहचान है।”

लोगों ने प्रशासन से सवाल किया कि अगर ग्रामीण और एक विधायक मिलकर सड़क खोल सकते हैं तो सरकारी दल समय पर क्यों नहीं पहुंचा? उन्होंने मांग की है कि आपदा-प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत संसाधन भेजे जाएं, ताकि भविष्य में जनता को अपनी जान जोखिम में डालकर इस तरह काम न करना पड़े।

Janmashtmi: झांसी जेल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

यह घटना न केवल हिमाचल के लोगों की आत्मनिर्भरता का उदाहरण है, बल्कि विधायक जनक राज जैसे जनप्रतिनिधियों की निस्वार्थ सेवा भावना को भी उजागर करती है – जिन्होंने विपरीत राजनीतिक परिस्थितियों में भी जनता के बीच रहकर साबित किया कि जनसेवा ही असली राजनीति है।

Swarnim Suprakash
Published by Swarnim Suprakash

Recent Posts

‘कट्टर मुसलमान…’, एआर रहमान के बयान पर बोलीं बांग्लादेशी लेखिका; शाहरुख-सलमान का भी किया जिक्र

A.R. Rahman Controversy: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान द्वारा सांप्रदायिकता को लेकर की…

January 20, 2026

Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये नई SUV, फीचर्स से लेकर इंटिरियर तक सब है धांसू

Skoda Kushaq facelift 2026: जिन लोगों को कार का काफी शौक है, उनके लिए खुशखबरी…

January 20, 2026

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026