Chhangur Baba Case: यूपी में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवाने वाला शख्स छांगुर बाबा इस समय चर्चाओं में है। ऐसा इसलिए क्यूंकि इस शख्स ने लड़कियों को फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाया। छांगुर ने कितनी लड़कियों का धर्मांतरण करवाया और किस धर्म की लड़कियों पर जुल्म किया? इसका डाटा सामने आ चुका है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें,ईडी ने 106 करोड़ के धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया। एटीएस ने छांगुर बाबा के नेतृत्व में एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया, जिस पर 1,500 से अधिक हिंदू महिलाओं का जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का आरोप है। ब्राह्मण लड़कियों और ओबीसी लड़कियां दोनों ही शामिल थीं।
बाबा पर लगे गंभीर आरोप
वहीँ जांच में शामिल हुए प्रवर्तन निदेशालय ने एनआरई खाते से 106 करोड़ रुपये के विदेशी वित्तपोषण, अवैध संपत्ति और कई भारतीय राज्यों में फैले हवाला नेटवर्क का पता लगाया। बाबा पर कथित तौर पर 40 बैंक खाते संचालित करने, हवाला चैनलों के माध्यम से मध्य पूर्व से धन प्राप्त करने और एनआरई-एनआरओ खातों के माध्यम से धन शोधन करने का आरोप है।
करोड़ों में खेलता था बाबा
उन्होंने प्रवचनों, शिजरा-ए-तैय्यबा नाम की और गैर-मुस्लिम समुदायों को प्रभावित करने के लिए मनोवैज्ञानिक युक्तियों का सहारा लेकर इस्लाम का प्रचार किया। वहीँ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 50 से ज्यादा बार इस्लामी देशों की यात्रा की, और सहायता के लिए खाड़ी-वित्तपोषित संगठनों के साथ अपने संबंध मजबूत किए। बलरामपुर और पुणे में उनकी संपत्तियां थीं। “रेट कार्ड” के अनुसार ब्राह्मणों के लिए ₹16 लाख, ओबीसी के लिए ₹12 लाख, और अन्य के लिए इससे भी कम राशि निर्धारित की गई। जाँचकर्ताओं को 40 से ज़्यादा बैंक खातों से जुड़े लगभग ₹100 करोड़ मिले, जिनमें से ज़्यादातर कथित तौर पर विदेशी स्रोतों से आए थे।

