Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक स्कूल में कक्षा 5वीं से 10वीं तक की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर ये चेक किया गया कि उन्हें पीरियड्स तो नहीं आ रहे। इस दौरान छात्राओं को बाथरूम में ले जाया गया और उनके कपड़े उतरवाकर उनकी जाँच की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्कूल के बाथरूम में खून की बूँदें देखी गईं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी जाँच की। अब छात्राओं के परिजनों में अलग ही आक्रोश देखा गया।
3 लोग हुए गिरफ्तार
इस घटना के बाद स्कूल की प्रिंसिपल और चार शिक्षिकाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि वो कक्षा 5वीं से 10वीं तक की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर यह जांचते थे कि उन्हें पीरियड्स आ रहे हैं या नहीं। वहीँ अधिकारीयों ने जानकारी दी कि, यह घटना मंगलवार को कस्बे के आरएस दमानी स्कूल में हुई। स्कूल के बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने बुधवार को स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस घटना में शामिल प्रबंधन और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक छात्र के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है।
जानिए पूरा मामला
वहीँ इस दौरान दी गई शिकायत में कहा गया है कि कक्षा 5वीं से 10वीं तक की छात्राओं को स्कूल के ऑडिटोरियम में बुलाकर प्रोजेक्टर के ज़रिए स्कूल की तस्वीरें और फर्श पर लगे खून के धब्बे दिखाए गए और पूछा गया कि क्या उनमें से किसी को पीरियड हो रहा है। इसके बाद, लड़कियों को दो समूहों में बाँट दिया गया। जिन लड़कियों ने बताया कि उन्हें पीरियड हो रहा है,जिसके बाद उनके कपड़े उतरवाए गए।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा हादसा, 25 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, अफरा-तफरी का माहौल

