UP Conversion Case: जब से छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है तब से ED ने उन्हें रिमांड पर ले रखा है। वहीँ उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीँ ईडी की टीम अपनी हिरासत में मौजूद छांगुर बाबा से लगातार संपर्क में है और हर तरह की पूछताछ कर रही है। जिसके चलते जब ईडी ने छांगुर बाबा से एक राजनेता से उसके संबंधों को लेकर सवाल पूछा, तो जवाब देने में उसकी जुबान लड़खड़ा गई। ईडी को लखनऊ जिला न्यायालय से आरोपी छांगुर की 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गई है। वहीँ अब ईडी सवालों के जरिए मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है, ऐसे में लगातार वो सवाल भी खड़े कर रही है। तो आइए जान लेते हैं कि ED ने छांगुर बाबा से ऐसे कौन से सवाल पूछे जिसे जानने के बाद उनका गला सूख गया।
ED के इस सवाल से बौखलाया बाबा
वहीँ जब ED ने बाबा से पूछा कि आपको विदेश से करोड़ों रुपये क्यों भेजे गए, आप इन पैसों का क्या करते हैं? आप पढ़े-लिखे नहीं हैं। आपको ट्रस्ट बनाने और इतने सारे खाते खोलने की सलाह किसने दी? इस पर छांगुर ने अधिकारियों को जवाब दिया कि इस्लाम के प्रचार-प्रसार में बहुत पैसा खर्च होता है। उसे जो भी पैसा मिला है, वो दान से आया है। जमालुद्दीन उर्फ नवीन रोहरा की मदद से उसने बैंक खाते और ट्रस्ट बनवाए थे।
कब हुई जमालुद्दीन से मुलाकात ?
वहीँ जब ED ने जल्लादी बाबा से सवाल किया कि,आपकी मुलाकात जमालुद्दीन उर्फ नवीन रोहरा से कब और कहाँ हुई? इस पर बाबा बोला- जमालुद्दीन उर्फ नवीन की पत्नी नसरीन उर्फ नीतू ने हमें जमालुद्दीन उर्फ नवीन से मिलवाया था। मैंने उनकी बीमार बेटी का इलाज किया था। इससे प्रभावित होकर उन्होंने मुझे अपने परिवार का सदस्य बना लिया।
कौन है तुम्हारा आका?
वहीँ फिर ED ने छांगुर से ऐसा सवाल पुछा जिसे सुनने के बाद जल्लादी बाबा की जुबान लड़खड़ा गई। आपके किस राजनेता, अधिकारी और व्यवसायी से अच्छे संबंध हैं? क्योंकि आपकी राजनीति में भी रुचि है? इस पर उसने जवाब दिया कि, मैं एक फ़कीर हूँ। मैं इस्लाम का प्रचार-प्रसार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाता रहता हूँ। लोगों की समस्याओं का समाधान करता रहता हूँ। इस तरह, मैं कई लोगों के संपर्क में हूँ। उन्होंने कुछ लोगों के नाम बताए।

