Delhi-NCR Heavy Rain: राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही भारी बारिश जारी है। यही वजह है कि ज़्यादातर इलाकों में पानी भर गया है और भारी ट्रैफ़िक जाम की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान है। सुबह से ही ज़्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2-3 घंटों में दिल्ली में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
पूरी दिल्ली बेहाल
बारिश के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आ रही तस्वीरें परेशान करने वाली हैं। राजघाट से लेकर रामलीला मैदान और रिंग रोड से लेकर आरके पुरम तक, हर जगह बारिश से परेशानी है। सड़कों पर कई फीट पानी जमा हो गया है और इस वजह से यातायात पूरी तरह से धीमा हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के सामने भगवान दास रोड पर जलभराव इतना ज़्यादा था कि गाड़ियों के टायर और बंपर पानी में डूब गए। भारत मंडपम के सामने भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। जलभराव के कारण वहाँ बनी सुरंग को बंद कर दिया गया।
Published by Divyanshi Singh
August 14, 2025 04:08:35 PM IST

