Delhi Metro Fare Increase: दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाते हुए अपने यात्रियों को बहुत ही गहरा झटका दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह बढ़ा हुआ किराया आज यानी सोमवार (25 अगस्त, 2025) से लागू हो गया है। आइये जानते हैं कि, दिल्ली मेट्रो के बढ़े हुए किराए से लोगों पर कितना असर पड़ेगा। सभी लाइनों पर किराये में 1 रुपये से 4 रुपये और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराये में 1 रुपये से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। DMRC के अनुसार, अब दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये होगा। यह बदलाव 8 साल बाद किया गया है, जिसका असर लाखों यात्रियों के खर्च पर पड़ेगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली मेट्रो ने पोस्ट कर दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। जिसमें लिखा गया है कि, “आज यानी सोमवार (25 अगस्त 2025) से दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में बदलाव किया गया है। यह बढ़ोतरी न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के अनुसार केवल ₹1 से ₹4 होगी। तो वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइनों के लिए यह 1 रुपये से 5 रुपये होगी। बताते चलें कि, नया किराया स्लैब 25 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे।” किराया बढ़ाने की बात पर DMRC का कहना है कि परिचालन लागत और सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह किराया वृद्धि की गई है। बढ़ती महंगाई और रखरखाव लागत के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया था।
भरे हुए टॉयलेट, तंबाकू वाले वॉशबेसिन; ट्रेनों की हालत पर सामने आई CAG Report
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी लागू होगा ये किराया वृद्धि
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह किराया वृद्धि राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी लागू है। 0-2 किमी के लिए, सामान्य दिनों और रविवार/राष्ट्रीय अवकाशों पर किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है।
- 2-5 किमी के लिए, सामान्य दिनों में किराया 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये और रविवार/राष्ट्रीय अवकाशों पर 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है।
- 5-12 किमी के लिए, सामान्य दिनों में किराया 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये और रविवार/राष्ट्रीय अवकाशों पर 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये हो गया है।
- 12-21 किमी के लिए, सामान्य दिनों में किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये और रविवार/राष्ट्रीय अवकाशों पर 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये हो गया है।
- 21-32 किलोमीटर की दूरी के लिए, किराया सामान्य दिनों में 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये और रविवार/राष्ट्रीय अवकाशों पर 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है।
Delhi-NCR Ka Mausam: जाने का नाम नहीं ले रहे बादल, फिर Delhi-NCR में होगी झमाझम बारिश; IMD का ‘महाअलर्ट’

