Categories: देश

बॉर्डर बदल सकते हैं, कल सिंध फिर से… रक्षा मंत्री राजनाथ के एक बयान ने PAK में बढ़ा दी टेंशन; क्या बदलने वाला है भारत का मैप?

Rajnath Singh statement on Sindh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हैं कि, ज़मीन की बात करें तो, बॉर्डर बदल सकते हैं-कौन जानता है, कल सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए.

Published by Shubahm Srivastava

Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक इवेंट में कहा कि सिंध इलाका आज भले ही भारत के साथ न हो, लेकिन बॉर्डर बदल सकते हैं और यह इलाका भारत में वापस आ सकता है. सिंध प्रांत, जो सिंधु नदी के पास का इलाका है, 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान में चला गया था, और उस इलाके में रहने वाले सिंधी लोग भारत आ गए थे.

रक्षा मंत्री ने कहा कि सिंधी हिंदुओं, खासकर लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं की पीढ़ी के लोगों ने, सिंध इलाके को भारत से अलग करना कभी स्वीकार नहीं किया.

उन्होंने कहा, “मैं यह भी बताना चाहूंगा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने अपनी एक किताब में लिखा था कि सिंधी हिंदुओं, खासकर उनकी पीढ़ी के लोगों ने, अभी भी सिंध को भारत से अलग करना स्वीकार नहीं किया है.”

जिसने शिक्षा चुनी वो मेयर बना, जिसने कट्टरता चुनी वो…अरशद मदनी को एक मुस्लिम IAS ने दिया करारा जवाब

बॉर्डर बदल सकते हैं, कल सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए

उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ सिंध में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में, हिंदू सिंधु नदी को पवित्र मानते हैं. सिंध में कई मुसलमान भी मानते थे कि सिंधु नदी का पानी मक्का के आब-ए-ज़मज़म से कम पवित्र नहीं है. यह आडवाणी जी का कोट है.”

Related Post

रक्षा मंत्री ने कहा, “आज सिंध की ज़मीन भले ही भारत का हिस्सा न हो, लेकिन सभ्यता के हिसाब से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा. और जहाँ तक ज़मीन की बात है, बॉर्डर बदल सकते हैं. कौन जानता है, कल सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए. सिंध के हमारे लोग, जो सिंधु नदी को पवित्र मानते हैं, हमेशा हमारे अपने रहेंगे. वे कहीं भी हों, वे हमेशा हमारे ही रहेंगे.”

‘भारत बिना कोई आक्रामक कदम उठाए PoK वापस ले लेगा’

22 सितंबर को मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में, राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत बिना कोई आक्रामक कदम उठाए PoK वापस ले लेगा, क्योंकि PoK के लोग कब्ज़ा करने वालों से आज़ादी की मांग कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने कहा, “PoK अपने आप हमारा होगा. PoK में मांगें उठनी शुरू हो गई हैं, आपने नारे सुने होंगे.”

आतंकवादी ढांचे और उसे सपोर्ट करने वाली पाकिस्तानी सेनाओं के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि भारत को PoK में आगे बढ़ना चाहिए था और उस इलाके को सुरक्षित करना चाहिए था जो भारत का है.

चंडीगढ़ बिल पर मचा बवाल, केंद्र सरकार आई बैकफुट पर! जानें MHA ने अपने ताजा बयान में क्या कुछ कहा?

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026