Categories: देश

CM Nitish: अभी तुम बच्चे हो…बिहार विधानसभा में भिड़ गए सीएम नीतीश-तेजस्वी, जमकर हुई नोंकझोक

CM Nitish: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली। तेजस्वी यादव के एक बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने नाराज हो गए कि उन्होंने तेजस्वी को सीधे-सीधे कह दिया, "तुम अभी बच्चे हो, तुम्हें कुछ नहीं आता।"

Published by Sohail Rahman

Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली। तेजस्वी यादव के एक बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने नाराज हो गए कि उन्होंने तेजस्वी को सीधे-सीधे कह दिया, “तुम अभी बच्चे हो, तुम्हें कुछ नहीं आता।” इस तंज ने सदन का माहौल गरमा दिया और दोनों नेताओं के बीच चल रही राजनीतिक तनातनी एक बार फिर उजागर हो गई।

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

सदन में तेजस्वी यादव की एक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “आपके माता-पिता (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पहले क्या था मुख्यमंत्री? हम आपको साथ लेकर चले थे, लेकिन जब आप ठीक नहीं चल रहे थे, तो हमने आपको छोड़ दिया।” मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को नसीहत भी दी कि “ये सब बोलने की बात नहीं है।”

आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “अभी चुनाव का समय है। सब देख रहे हैं कि हमने कितना काम किया है। कुछ महीनों बाद चुनाव हैं, जनता जिसे चाहेगी, चुन लेगी।” तेजस्वी पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “क्या किसी ने महिलाओं के लिए कुछ किया? चुनाव लड़ना है तो लड़ो, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए बकवास करते रहो।”

Who is Next VP: CM Yogi की वजह से जो कभी नहीं बन पाए थे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, उपराष्ट्रपति के लिए उनका नाम चल रहा..

महिलाओं के लिए किए गए कामों का किया जिक्र

कामों का मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कामों का जिक्र किया और कहा कि सदन में भी तीन-चार महिला विधायक हैं। उन्होंने तेजस्वी को याद दिलाया कि जब वह (राजद) उनके साथ सरकार में थे, तब उनकी खूब तारीफ करते थे, और अब कुछ भी बोलते रहते हैं।

चुनाव के बाद तो सदन में आओगे ही नहीं: सीएम नीतीश

तेजस्वी की ओर देखते हुए नीतीश कुमार ने सख़्त लहजे में कहा, “जब तुम चुनाव लड़ने जाओगे, तब सब दिख जाएगा। अभी तुम बच्चे हो” पटना के पुराने हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पहले पटना शहर में भी कोई निकल आता था… पहले कितनी बुरी हालत थी।” उन्होंने अंत में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “अभी तो तुम बच्चे हो… सदन में हो, चुनाव के बाद तो सदन में आओगे ही नहीं।” यह बयान दर्शाता है कि आगामी चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में निजी हमले और तीखी बहस और भी तेज होने वाली है।

Parliament Monsoon Session Day 3: लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Sohail Rahman
Published by Sohail Rahman

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025