Amit Malviya On Kerala Muslim Majority: देश भर में धर्मांतरण का मुद्दा गर्माया हुआ है। सीएम योगी के राज्य में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पकड़ा गया है। उसने हजारों लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर धर्मांतरण को अंजाम दिया है। इस बवाल के बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक दूसरे राज्य को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उनके मुताबिक ये राज्य अगले 20 साल में पूरी तरह से मुस्लिम स्टेट बन जाएगा। उन्होंने बताया कि किस तरह युवाओं को बहकाया और धर्मांतरण रैकेट में धकेला जा रहा है।
Amit Malviya ने बताया 20 साल में क्या होगा?
अमित मालवीय ने इस मामले पर कमेंट करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री (2006-2011) वी.एस. अच्युतानंदन का एक बयान शेयर किया। इस बयान में सीएम ने कहा था कि ‘उनका प्लान है केरल को अगले 20 साल में मुस्लिम राज्य बनाने का। इसे हासिल करने के लिए युवाओं को बहकाया जा रहा, पैसा दिया जा रहा है और इन युवाओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो मुस्लिम जनसंख्या बढ़ाने के लिए हिंदू लड़कियों से शादी करें। इस तरह से ये लोग बहुमत बन रहे हैं और ये चाल कामयाब भी हो रही है’।
‘वो तो भगवा का प्रचार भी नहीं करते थे’
बीजेपी नेता ने इस ट्वीट में लिखा कि ‘अच्युतानंदन एक कट्टर कम्युनिस्ट थे, उन पर तो कोई दुनिया भर में भगवा का प्रचार करने का आरोप भी नहीं लगा सकता है। सिर्फ वो ही नहीं 2004–2006 और दोबारा 2011–2016 में कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे ओमान चांडी ने भी केरल विधानसभा में ये मारा था कि 2006 से 2012 के बीच 7 हजार लोगों को मुस्लिम बनाने का काम किया गया’।
BJP नेता ने दी क्या चेतावनी?
अमित मालवीय ने आगे लिखा ‘लव जिहाद असली है और खतरनाक है। हमारी लड़कियों को बहकाया जा रहा है और उन्हें कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों का हथियार बनाया जा रहा है। हम शुतुरमुर्गों की तरह अपना सिर रेत में दबाने का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन ऐसा करना हमारे लिए ही आपदा साबित होगा। हमें पता भी नहीं चलेगा कि ये खतरा हमें कब निगल जाएगा’। उन्होंने फिल्म का नाम लेते हुए लिखा- ‘द केरल स्टोरी एक भयावह रिमाइंडर है कि आगे क्या होने वाला है- अगर हम अभी भी नहीं जागे’।

