Categories: देश

Bihar deputy CM double voter ID: सबसे बड़े फ्रॉड तो डिप्टी CM विजय सिन्हा निकले… दो वोटर आईडी पर कांग्रेस ने जमकर लताड़ा

बिहार में डबल वोटर आईडी विवाद को लेकर कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सिन्हा से इस्तीफे की मांग की है, जबकि भाजपा और चुनाव आयोग पर गठजोड़ का आरोप भी लगाया गया है।

Published by Shivani Singh

Bihar deputy CM double voter ID: बिहार में डबल वोटर आईडी (EPIC) को लेकर एक नया राजनीतिक विवाद उभर कर सामने आया है, जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा फंसे हुए हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनसे इस्तीफा मांगने का दबाव बनाया है। कांग्रेस का कहना है कि विजय सिन्हा का नाम बिहार के दो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में दर्ज है, जिससे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं।

कांग्रेस ने अपनी एक पोस्ट में कहा है कि विजय सिन्हा पर कई गंभीर आरोप हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि उपमुख्यमंत्री के पास दो जगहों—लखीसराय और बांकीपुर, पटना—के मतदाता सूची में नाम हैं। कांग्रेस ने यह सवाल उठाया है कि क्या सिन्हा ने दोनों जगहों पर वोट देने के लिए SIR (वोटर लिस्ट रिवीजन) फॉर्म भरा था? अगर ऐसा था, तो क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो मताधिकार दिए थे? कांग्रेस ने यह भी पूछा कि चुनाव आयोग ने दोनों जगहों से उनके नाम क्यों ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल किए और कैसे यह गड़बड़ी हुई।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, राजेश राम ने इस विवाद को “फर्जीवाड़ा” करार दिया है और इसे भाजपा और चुनाव आयोग के बीच गठजोड़ का परिणाम बताया है। उनका कहना है कि अगर विजय सिन्हा ने हलफनामे में जानकारी छिपाई है, तो यह एक आपराधिक मामला बनता है और उनका इस्तीफा लिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग के नियम केवल दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए हैं, जबकि भाजपा नेताओं के लिए नहीं। कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर पूरे देश में ऐसे फर्जीवाड़े कर रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति कई बार वोट डाल सकता है।

विजय सिन्हा के पास मिले 2 वोटर आईडी कार्ड, Tejashwi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोल दिए धागे, सबूत

राजेश राम ने यह भी कहा कि जो लोग दूसरों को फर्जी वोटर बताते हैं, उन्हें खुद पर उंगलियां नहीं उठानी चाहिए। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग से सवाल पूछने का हक विपक्ष का है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी जवाब देती है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वोट चोरी नहीं होती, तो आज दिल्ली में एनडीए की सरकार नहीं बनती।

Related Post

इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग और राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी चुनाव आयोग की तरफ से हुई है और इसके लिए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा जिम्मेदार हैं। तेजस्वी यादव ने इस मामले को अदालत में ले जाने की भी धमकी दी है।

कांग्रेस ने एक और ट्वीट में विजय सिन्हा को “सबसे बड़े फ्रॉड” करार दिया और आरोप लगाया कि उनका नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में है और दोनों जगहों से SIR फॉर्म भरा गया है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह दिखाता है कि चुनाव आयोग और भाजपा के बीच गहरे रिश्ते हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खतरे में डालते हैं।

सबसे बड़े फ्रॉड तो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा निकले !
–साहब दो जगह के मतदाता हैं – लखीसराय और बांकीपुर, पटना
– साहब ने दोनों जगह SIR फॉर्म भी भरा है ।
– दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है।
महत्पूर्ण सवाल है कि यह कैसे हुआ ?
–क्या वे पिछले चुनावों में दोनों जगह वोट दे रहे थे ?
– तो क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो मताधिकार दिए हैं?
– नियम के खिलाफ जाकर दो जगह से SIR फॉर्म क्यों भरा?
– चुनाव आयोग ने दो जगह से नाम कैसे ड्राफ्ट में डाल दिया ?
– कब होगी इस फ्रॉड पर FIR, कब होगा इस्तीफ़ा?
– क्या चुनाव आयोग के नियम सिर्फ दलितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों के लिए हैं, भाजपाइयों के लिए नहीं?
यह फ्रॉड भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ का नतीजा है।
इसी तरह ये लोग पूरे देश में भाजपाइयों को दोहरी–तिहरी नागरिकता दे रहे हैं। कहीं एक पत्ते पर 80–80 वोट डल रहे हैं, तो कहीं एक व्यक्ति 4–4 बार वोट दे रहा है।
चुनाव आयोग और भाजपाई —
चोर–चोर मौसेरे भाई!

इस विवाद ने बिहार की राजनीति को फिर से गर्म कर दिया है और इस मामले में जांच की मांग तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में चुनाव आयोग क्या कदम उठाता है और भाजपा और कांग्रेस के बीच यह सियासी टकराव किस दिशा में जाता है।

Vijay Sinha Voter Card Controversy: ‘चुनाव आयोग चाहे तो…’, डिप्टी CM के दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर मचे दंगल पर सामने आए चिराग पासवान,…

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026