Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब एक बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ़ कर दी। जी हाँ उत्तर प्रदेश के कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद और बीजेपी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर हैरान कर देने वाली बात कह दी है। दरअसल, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं। वो श्री कृष्ण के वंशज हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के भक्त थे। जब से बृजभूषण शरण सिंह ने ये बयान दिया है तब से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। और उनके इस बयान को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अखिलेश यादव की जमकर की तारीफ
दरअसल उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं हैं। वो श्री कृष्ण के वंशज हैं और उन्होंने हाल ही में भव्य मंदिर बनवाया है। वो जो भी करते हैं, परिस्थितियों की मजबूरी के चलते करते हैं। किसी धर्म विरोधी सोच के चलते नहीं। इतना ही नहीं बल्कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह विशेष रूप से वहां मौजूद थे।
राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
वैसे तो बृजभूषण शरण सिंह ने यह बयान साधारण शब्दों में दिया है और किसी के बारे में अपनी राय जाहिर करने बराबर है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे पहले भी बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सीएम मुलायम सिंह की तारीफ कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह की कार्यशैली की तारीफ की थी।

