Categories: देश

Delhi Airport: ये पायलट है या दरिंदा! 7 साल की बेटी के सामने पिता को किया ‘लहूलुहान’, सदमे में पूरा परिवार

Air India Express Controversy: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक यात्री और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट के बीच हुई घटना सुर्ख़ियों में हैं. बताया जा रहा है कि यात्री का नाम अंकित है. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार हुआ.

Published by Heena Khan

Delhi Airport Incident: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक यात्री और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट के बीच हुई घटना सुर्ख़ियों में हैं. बताया जा रहा है कि यात्री का नाम अंकित है. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार हुआ. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और पोस्ट के बाद यह मामला लोगों के सामने आया. जानकारी के मुताबिक अंकित अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, जिनमें उनकी 7 साल की बेटी और 4 महीने का बच्चा भी था. उनका कहना है कि इस घटना ने उनकी पूरी छुट्टी का मज़ा खराब कर दिया और खासकर उनकी छोटी बेटी पर इसका बुरा असर पड़ा.

यात्री ने बताई आपबीती

अंकित के मुताबिक, सुरक्षा स्टाफ ने उनसे और उनके परिवार से कहा कि वे स्टाफ वाली सुरक्षा जांच लाइन से जाएं, क्योंकि उनके साथ एक छोटा बच्चा स्ट्रोलर में था. इसी दौरान कुछ स्टाफ सदस्य उनके आगे लाइन में घुस गए. जब अंकित ने इस पर आपत्ति जताई, तो वहां मौजूद पायलट कैप्टन वीरेंद्र नाराज़ हो गए. अंकित का कहना है कि पायलट ने उनसे अपमानजनक भाषा में बात की और कहा कि क्या वे पढ़ना नहीं जानते, क्योंकि वहां साफ लिखा था कि यह लाइन सिर्फ स्टाफ के लिए है. बात बढ़ गई और आरोप है कि पायलट ने उन पर हाथ उठा दिया. इस झगड़े में अंकित को चोट लगी और खून निकल आया. उनका कहना है कि यह सब उनकी 7 साल की बेटी के सामने हुआ, जिससे वह बहुत डर गई और अभी भी सदमे में है.

Related Post

एयरलाइन की प्रतिक्रिया

घटना के सामने आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस पर बयान जारी किया. कंपनी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि यात्री की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. एयरलाइन ने यह भी बताया कि आरोपी पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके. यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस घटना ने उनके परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है. उनकी बेटी ने अपने पिता के साथ होता गलत व्यवहार देखा, जिसका असर उस पर पड़ा है. एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Heena Khan

Recent Posts

अरबों की दौलत, फिर भी साधारण परवरिश, आखिर बिल गेट्स ने अपने बच्चों के लिए क्यों बनाए ‘सख्त नियम’?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों (World Richest Person) में से एक बिल गेट्स (Bill Gates)…

December 20, 2025

हक की लड़ाई या सरेआम डकैती? मिलिए कुदरत के इन ‘माहिर चोरों’ से

हमारे इस संसार में कुछ ऐसे जीव-जंतु (Living Organism) रहते हैं जिनके बारे में हम…

December 20, 2025

Vighneshvara Chaturthi 2025: 23 या 24 दिसंबर इस दिन रखा जाएगा विघ्नेश्वर चतुर्थी का व्रत, जानें सही तिथि के साथ पूजन विधि

Vighneshvara Chaturthi 2025: विघ्नेश्वर चतुर्थी का व्रत हर साल पौष माह में रखा जाता है.…

December 20, 2025