Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है, बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जगह-जगह जलजमाव की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 12, 13 और 14 जुलाई 2025 को बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं चलने वाली हैं। इसके अलावा हिमाचल-उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उमस की मार झेल रहे राजस्थान, यूपी और दिल्ली एनसीआर में भी बारिश की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले 4-5 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तेज हवाओं के कारण पेड़ टूटने या गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। हालांकि, राजधानी में लोगों को चिपचिपी गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है।
Plane Crash Air India Reaction: अहमदाबाद प्लेन क्रैश रिपोर्ट पर एयर इंडिया का पहला Reaction, मायूसी से भरे समय में परिवारों को दी सहानभूति
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के अलावा पंजाब-हरियाणा में भी मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 12-13 जुलाई 2025 के बीच हरियाणा के रोहतक, भिवानी, करनाल, अंबाला, नारनौल और हिसार समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो सकता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बारिश के कारण यहां तापमान में गिरावट आएगी।
पहाड़ी राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही
खराब मौसम ने पहाड़ी राज्यों में तबाही मचाई है। बीते दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई। वहीं, कुछ दिनों में यहां ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अत्यधिक बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ सकता है। इस दौरान बादल फटने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 12-13 जुलाई 2025 को होने वाली बारिश को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

