Tusli Seeds Benefits: भारत में आपको ज़्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा। लोग तुलसी को भगवान का रूप मानते हैं और उसकी पूजा करते हैं। लेकिन आयुर्वेद में तुलसी को एक कारगर जड़ी-बूटी माना जाता है। जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाती है। तुलसी के पत्ते ही नहीं बल्कि इसके बीज भी गुणों का भंडार हैं। सब्जा के बीज भी तुलसी की ही एक प्रजाति है। इसे मीठी तुलसी भी कहते हैं। तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल जहां कई बीमारियों में किया जाता है, वहीं इसके बीज भी शरीर को फायदा पहुंचाते हैं। सब्जा के बीज प्रोटीन, विटामिन, फाइबर और ओमेगा-3 जैसे फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। जो दिल और दिमाग के लिए बहुत अच्छे होते हैं। गर्मियों में सब्जा के बीज खाने से शरीर को ठंडक मिलती है। जानिए तुलसी के बीज यानी सब्जा के बीज खाने के फायदे।
वजन घटाने में कारगर-
टापे से परेशान लोगों को अपनी डाइट में तुलसी के बीज जरूर शामिल करने चाहिए। इन्हें खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और खाने की क्रेविंग कम होती है.साथ ही फाइबर से भरपूर होने के कारण तुलसी के बीज फैट बर्न करने में मदद करते हैं.
आज से ही दूध मे मिलाकर पीना शुरू कर दे ये 1 चीज,शरीर को मिलेगी ऐसी मजबूती और रोगों से लड़ने की ताकत जो कभी सोचा तक नही होगा
गैस की समस्या से राहत-
तुलसी के बीज ठंडे होते हैं. इसलिए गर्मियों में इन्हें खाने से पेट ठंडा रहता है. इससे गैस, एसिडिटी और सीने में जलन की समस्या कम होती है. दूध में 1 चम्मच सब्जा के बीज डालकर पिएं. गैस और एसिडिटी से राहत मिलेगी.
डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद-
दूध के साथ सब्जा के बीज यानी तुलसी के बीज खाने से शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है. तुलसी के बीज डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छे माने जाते हैं. इनका सेवन दिन में एक बार जरूर करें.
Diabetes के पेशेंट अगर इस तरह से खाना शुरू कर दे करेला, तो शरीर मे कभी नही बढ़ेगा शुगर, इंसुलीन से भी मिलेगा छुटकारा!
शरीर को ठंडक पहुंचाने में मददगार-
गर्मियों में तुलसी के बीजों का सेवन करें. इन्हें खाने से पेट ठंडा रहता है. सब्जा के बीजों में शरीर को प्राकृतिक रूप से ठंडक पहुंचाने के गुण होते हैं. इन्हें आप जूस, मिल्कशेक या पानी में डालकर पी सकते हैं.
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

