Roasted Turmeric Benefits: हल्दी हम सभी के घरों में ना सिर्फ मसाला, बल्कि कई औषधि इस्तेमाल के लिए भी जानी जाती है, जो छोटी बीमारियों के ही साथ-साथ बड़ी समस्याओं के लिए असरदार है।आपने तो हल्दी वाले दूध या हल्दी वाले पानी के फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी भुनी हुई हल्दी खाने के बारे में सुना है?
तो आइए जानते हैं भुनी हुई हल्दी के ऐसे ही 6 जबरदस्त फायदे।
सर्दी-खांसी से राहत दिलाने में मददगार:
भुनी हुई हल्दी को गर्म पानी या शहद के साथ लेने से गले की खराश और कफ से राहत मिलती है। यह शरीर को अंदर से गर्म करती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है।
400 पार डायबिटीज या कंट्रोल से बाहर रहता है BP,तो सुबह उठते ही बस गर्म पानी के साथ गटक लीजिये ये देसी पाउडर, पूरा दिन Blood Sugar रहेगा नॉर्मल!
जोड़ों के दर्द और सूजन में फायदेमंद:
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक प्राकृतिक तत्व है जो सूजन को कम करता है। भुनी हुई हल्दी जोड़ों के दर्द और गठिया जैसी समस्याओं में आराम दिलाने मे मदद करती है।
खाना खाने के कितने देर बाद पानी पीना चाहिए, जान ले कैसे करना है सेवन? ये है सबसे सही तरीका
पेट की समस्याओं को करती है दूर :
भुनी हुई हल्दी गैस, अपच और पेट दर्द जैसी समस्याओं को झट से दूर करने मे मदद करती है। इसको रोजाना खाने से पाचन क्रिया और भी बेहतर होती है।
त्वचा के लिए है रामबाण:
हल्दी शरीर को डिटॉक्स करने के साथ ही साथ खून को साफ करने में मदद करती है, चोट लगने पर प्राकृतिक उपचार: अगर आपको हल्की मोच या अंदरूनी चोट लग गई है, तो भुनी हुई हल्दी का सेवन करने से शरीर की रिकवरी प्रक्रिया तेज हो जाती है। इससे दर्द भी कम होता है।
कब्ज से है बेहाल तो आज ही रात सोने से पहले बस गटक लीजिए ये ब्राउन वाटर, जड़ से खत्म हो जाएंगी पेट की सभी समस्याएं
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए:
रोजाना भुनी हुई हल्दी खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और मौसमी बीमारियों से बचाव होता है। खासकर बदलते मौसम में यह बहुत फायदेमंद होती है।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

