Categories: हरियाणा

Haryana politics: लालू यादव के समधी को झटका! कौन हैं राव नरेन्द्र सिंह जो बने हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Haryana Congress politics: कांग्रेस आलाकमान की ओर से हरियाणा को लेकर बड़ा अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत राव नरेन्द्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है.

Published by JP Yadav

rao narender singh : कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा में बड़ा और अहम बदलाव किया है. इसके तहत कांग्रेस ने जहां दक्षिण हरियाणा को महत्व देते हुए राव नरेन्द्र सिंह को कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है तो वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है. इस तरह हरियाणा में यादवों और जाटों दोनों ही समुदायों को साधने का काम कांग्रेस ने किया है. बताया जा रहा है कि इसका राजनीतिक असर जल्द देखने को मिलेगा. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता राव नरेन्द्र सिंह (rao narender singh) को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार,  हरियाणा कांग्रेस का नया अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है. वह कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष उदय भान की जगह लेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने कैप्टन अजय सिंह यादव को झटका देते हुए  राव नरेन्द्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. 

कांग्रेस विधायक दल के नेता बने भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda made the CLP in Haryana assembly)

यहां पर बता दें कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के अनुभव को देखते हुए  कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. हरियाणा की राजनीति को करीबी से जानने वालों के मुताबिक, कांग्रेस ने दक्षिण हरियाणा को साधने के लिए जहां राव नरेन्द्र सिंह को अध्यक्ष बनाया तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अनुभव वह विधानसभा में उठाएगी. बता दें कि कांग्रेस पर लंबे समय से दक्षिण हरियाणा की उपेक्षा करने का आरोप लगते रहे हैं. यही वजह है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जहां कई दिग्गज नेताओं को हार मिली. 

जनाधार मजबूत करेगी कांग्रेस (Congress will strengthen its support base)

यहां तक कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद और कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे राव चिरंजीव को भी विधानसभा चुनाव में मात खानी पड़ी. यही वजह है कि राव नरेन्द्र सिंह को अध्यक्ष बनाकर दक्षिण हरियाणा को अहमियत दी है.  कांग्रेस के जानकारों की मानें तो राव नरेन्द्र सिंह के राजनीतिक अनुभव और जनाधार को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.  इस तरह वह दक्षिण हरियाणा की सीटों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कवायद में जुटेगी.

कौन हैं राव नरेन्द्र सिंह? (Who is rao narender singh)

दक्षिण हरियाणा की राजनीति में राव नरेन्द्र सिंह को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिना जाता है. वह अटेली और नारनौल से 3 बार विधायक रह चुके हैं. उनके कद और अहमियत को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने पूर्व में हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं चुनाव मंत्री का पद दिया था.  राव नरेन्द्र सिंह हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. 2009 के विधानसभा चुनाव में वह भिवानी -महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से हार गए. इसके बाद अक्टूबर 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस के टिकट पर नारनौल विधानसभा सीट से चुनाव जीते. 

JP Yadav
Published by JP Yadav

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025